• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-02 15:22:52    
तिब्बत में वसंत दिवस की खुशियां मनायी जा रही हैं

cri

इस वर्ष की 28 फरवरी को तिब्बत के वसंत दिवस है । इन दिनों चीन भर में तिब्बत के वसंत दिवस की खुशियां मना रही हैं । मिसाल के लिये 25 फरवरी को राजधानी पेइचिग में एक शानदार मिलन समारोह आयोजित किया गया जिस में बहुत से गण्यमान्य व्यक्तियों ने खुशी खुशी भाग लिया ।हमारी संवाददाताल्यू हवी ने भी निमंत्रण पर इस मिलन समारोह में भाग लिया । वर्ष 2005 में विश्व पर स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश का विकास हुआ । तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार के अनुसार वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश के आर्थिक विकास की वृध्दि दर 12 प्रतिशत से अधिक रही । पता चला है कि इधर के 5 वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश के आर्थिक विकास की वृध्दि दर 12 प्रतिशत से अधिक को बरकरार रही है जो एक नया रिकार्ड है । वर्ष 2005 में देश विदेश के18 लाख से अधिक पर्यटक यात्ता करने के लिये तिब्बत स्वायत प्रदेश गये और इस तरह पर्यटन उद्दोग ने 1 अरब 90 करोड़ य्वान का लाभ हासिल किया जो एक रिकार्ड है । इधर के वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास को गति मिली है । इस का कारण है कि चीन की केन्द्र सरकार ने तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास के लिये अच्छी नीतियां तैयार कीं, चीन के विभिन्न प्रांतों ने तिब्बत स्वायत प्रदेश को मदद देने के लिये अपना अपना हाथ बढ़ाया । तिब्बत स्वायत प्रदेश की विभिन्न जातियों के लोगों ने एकजुट हो कर तिब्बत के वितास के लिये भरपूर प्रयास किये । फलस्वरूप तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास को गति मिली । विकास के साथ साथ तिब्बत स्वायत प्रदेश के निवासियों के जीवन में भी सुधार आया है ।

वर्ष 2006 हमारे तिब्बतीबंधुओं के लिये एक महत्वपूर्ण वर्ष है । मई माह में तिब्बत स्वायत प्रदेश में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 55वीं वर्षगांठ की खुशियां मनायी जायेंगी ।पिछली 55 वर्ष तिब्बत का जो विकास हुआ वह सचमुच बड़ा और भारी है । कुछ लोगों का कहना है कि तिब्बत का जो विकास हुआ वह जमीन और आसमान के बीच का अंतर है । अब तिब्बत में मोटर सड़क ही नहीं रेल मार्ग भी कायम है । वर्ष 2006 की पहली जुलाई को बड़ी संख्या में यात्री रेल गाड़ी पर सवार हो कर तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करेंगे ।हमें विश्वास है कि वर्ष 2006 तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्यटन उद्दोग के विकास को गति मिलेगी ।मित्रो क्या आप को भी तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करने को तैयार है , कृप्या हमें बतायेंगे ।

25 फरवरी को तिब्बती वसंत दिवस की खुशियां मनाने पर पेइचिग में जे मिलन समारोह आयोजित किया गयाजिस में अनेक सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । मित्रो अगर आप हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) सुनिये , हम इस कार्यक्रम के जरिये आप की सेवा में सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ।

मार्च माह में हम आप की सेवा में कुल 4 सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिन में हम आप को श्री रेती से मिलवायेंगे और वे आप को तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास की जांकारियां बतायेंगे ।

चीन की प्रथम गैर-भौतिक सांस्कृतिक अवशेषों की प्रदर्शनी पेइचिंग के राजकीय म्युजियम में शुरु हुई । हाल ही में हमारी संवाददाता को इस प्रदर्शनीको देखने का मौका मिला । वहां उन्होंने क्या देखा और क्यया सुनना तो हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) सुनिये । हम आप को प्रदर्शनी में प्रदर्शित तिब्बती चीज़ें बतायेंगे ।

हाल ही में हमें खबरी मिली कि चीन की गैर-भौतिक सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण से जुडे परिणामों की प्रथम प्रदर्शनी 12 फरवरी को पेइचिंग के राजकीय म्युजियम में शुरु हुई ।

प्रदर्शनी में अक्षरों , चित्रों और वीडीयो जैसे अनेक माध्यमों के जरिये चीन की 56 जातियों के दो हजार से अधिक चुनिंदा सांस्कृतिक अवशेष प्रदर्शित किये गये हैं । बहुत से सांस्कृतिक-विरासतों के श्रेष्ठ उत्तराधिकारियों ने मौके पर दर्शकों के लिये चीनी मिट्टी बर्तन बनाने , कसीदा करने , मिट्टी की मूर्तियां बनाने , कागज कटाई आदि में अपनी अनोखी-कला दिखायी ।

चीन में मौखिक गाथा-गायन परंपरा , परम्परागत मनोरंजक कलाएं और दस्तकारी कला जैसे विविधतापूर्ण किस्मों वाली गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत बहुत लोकप्रिय हैं और वे चीन की श्रेष्ठ पारम्परिक संस्कृतियों का महत्वपूर्ण संगठित भाग भी हैं ।

मित्रो यहां बता दें कि इस वर्ष चीन के लिये कुत्ता वर्ष है । चीन में तिब्बती कुत्ता बहुत लोकप्रिय है । हान भाषा में तिब्बती कुत्ता कैसे बोलते हैं चो यहां हम आप को बता रहो हैं कि तिब्बती कुत्ता चांग आओ कहलाते हैं । चांग आओ का वैज्ञानिक अनुसंधान प्रजनन केन्द्र स्थापित करेगा

चीन तिब्बती कुत्ता चांग आओ का अनुसंधान व संरक्षण करने , शुद्ध तिब्बती कुत्ते की नस्ल को एकत्र करने व चांग आओ के जीन सुरक्षा केन्द्र की स्थापना करेगा।

चांग आओ विश्व में मशहूर कद में बड़ा व बहादुर कुत्ता है, वह चीन के छिंगहाए तिब्बत पठार में जन्म लेने वाले कुत्ते परिवार की जाति है, 6000 साल पहले उसे मानव ने पालतू कुत्ता बना लिया था, वह दुनिया में सबसे प्राचीन , सबसे दुर्लभ व सबसे बहादुर कुत्ते की नस्ल मानी जाती है।

यहां बता दें कि 28 फरवरी को हमारे तिब्बतियों का वसंत दिवस है । तिब्बतियों के वसंत दिवस की खुशी मनाने पर चीन भर में तरह तरह की गतिविधियां चल रही हैं । यहां हम हमारे तिब्बतियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं मित्रो नया साल मुबारक हो । हम आप के लिये सुन्दर सुन्दर कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं । आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं ।यहां बता हें कि हम आप के लिये तिब्बती गीत भी प्रस्तुत करेंगे । ये गीत बहुत मधुर हैं ।