थाइवान के नेता छन श्वी प्यान द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण समिति के कामकाज व राष्ट्रीय एकीकरण कार्यक्रम के प्रयोग को रद्द किये जाने के बाद कुछ अन्तरराष्ट्रीय संगठनों और देशों ने पहली मार्च को लगातार उन की थाइवान स्वतंत्रता रचने की साजिश की कड़ी निन्दा की ।
यूरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष देश आस्ट्रिया ने उसी दिन संघ की ओर से वक्तव्य जारी कर कहा कि छन श्वी प्यान की यह हरकत थाइवान जलडमरूमध्य के स्थायित्व व शांतिपूर्ण विकास के लिए मददगार नहीं होगी । यूरोपीय संघ के विदेश व सुरक्षा नीति के जिम्मेदार वरिष्ठ प्रतिनिधि सोलाना ने कहा कि छन श्वी प्यान की यह हरकत उत्तेजनाजनक कार्यवाही है , यह एक बड़ी खेद की बात है ।
रूसी विदेश मंत्रालय ने उसी दिन कहा कि छन श्वी प्यान द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण समिति व कार्यक्रम को रद्द किये जाने का फैसला थाइवान जलडमरूमध्य क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए हितकारी नहीं है , थाइवान सवाल पर रूस का रूख नहीं बदलेगा ।
क्रोडिया विदेश मंत्रालय ने पहली मार्च को अपने एक वक्तव्य में कहा कि क्रोडिया सरकार एक चीन की नीति पर कायम रहती है और आशा करती है कि थाइवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच वार्तालाप बढ़ा कर आपसी विश्वास बढ़ाया जाएगा ।
सर्विया व हैजर्गोविया , फ्रांस , जापान ,फिलिपीन , सिन्गापुर और साइप्रस ने भी एक चीन की नीति पर कायम रहने का सैद्धांतिक रूख दोहराया ।
|