• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-02 10:29:01    
चीन में छन श्वी प्यान द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण कार्यक्रम को रद्द किये जाने की निन्दा

cri

इन दिनों , चीन की मुख्य भूमि तथा मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के विभिन्न जन संगठनों और पत्र पत्रिकाओं ने विभिन्न रूपों में थाइवानी नेता छन श्वी प्यान द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण समिति तथा राष्ट्रीय एकीकरण कार्यक्रम को रद्द करने की हरकत की कड़ी निन्दा की ।

अखिल चीन थाइवानी देशबंधु मैत्री संघ के अधिकारी ने पहली मार्च को बयान देते हुए कहा कि छन श्वी प्यान की थाइवान स्वतंत्रता की उग्रवादी कार्यदिशा थाइवानी बंधुओं के शांति , स्थिरता और विकास की प्राप्ति के मुख्य जनादेश के विरूद्ध है और थाइवान के आर्थिक विकास , राजनीतिक स्थिरता , सामाजिक मेलमिलाप तथा थाइवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के शांतिपूर्ण विकास के मूल हितों का उल्लंघन करती है ।

थाइवान लोकतांत्रिक स्वशासन संघ के अधिकारी ने पहली तारीख को कहा कि छन श्वी प्यान की इस हरकत ने थाइवान जलडमरूमध्य क्षेत्र में पुनः तनाव पैदा कर थाइवान को खतरनाक स्थिति में डाल दिया है।

चीन की मुख्य भूमि की आठ जनवादी पार्टियों ने पेइचिंग में बैठक बुला कर यह विचार जाहिर किया है कि थाइवानी देशबंधुओं समेत चीन की एक अरब तीस करोड़ जनता तमाम रूपों के थाइवान स्वतंत्रता रचने की विभाजन साजिशों को धूल में मिलाने के लिए संकल्पबद्ध , समर्थ और सक्षम है ।

मकाओ दैनिक ने अपने पहली तारीख के संपादकीय में कहा कि छन श्वी प्यान की यह कार्यवाही थाइवान स्वतंत्रता का स्तर बढ़ाने का खतरनाक संकेत है । वे थाइवान , दोनों तटों के बीच और एशिया प्रशांत क्षेत्र में गड़बड़ी बनाने वाला शख्स साबित हुए है ।