रूसी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री कामिनिन ने 1 तारीख को छन श्व्ई प्येन द्वारा राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति भंग करने पर संवाददताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि थाईवानी प्रशासन के नेता छन श्व्ई प्येन का यह फैसला वर्ष 2000 व वर्ष 2004 में जारी वक्तव्य से एक दूसरे का उल्लंघन है और थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की शांति व स्थिरता के लिये लाभदायक नहीं है।
श्री कामिनिन ने कहा कि रूस थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की स्थिति पर पूरा ध्यान देगा। और जैसा कि वर्ष 2001 में हस्ताक्षरित रूस व चीन के अच्छे पड़ोसी के मैत्रीपूर्ण सहयोग समझौते में स्पष्ट रूप से कहा गया है ,थाईवान सवाल पर रूस का रूख नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा कि वार्ता के जरिये ही थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संघर्ष का समाधान संभव है।
|