• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-01 18:02:19    
चीन के विभिन्न क्षेत्रों में छन श्वेइ प्येन द्वारा राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति और पुनरेकीकरण कार्यक्रम को स्थगित करने की निंदा

cri

इधर के दिनों में चीन की मुख्यभूमि, थाईवान और हांग-कांग के अनेक दलों व संगठनों, समाचार पत्रों तथा नागरिकों ने अलग-अलग तौर पर थाईवानी अधिकारी छन श्वेइ प्येन की राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति और राष्ट्रीय पुनरेकीकरण कार्यक्रम को स्थगित करने के फैसले पर कड़ी निन्दा की ।

अखिल चीनी थाईवानी देशबंधु संघ के प्रभारी ने पहली तारीख को कहा कि छन श्वेइ प्येन द्वारा अपनायी गयी उग्रवादी थाईवानी स्वाधीनता वाली नीति ने थाईवानी देशबंधुओं की शांति, स्थिरता व विकास के रास्ते में रुकावट खड़ी की है और थाईवान के आर्थिक विकास, राजनीतिक स्थिरता, सामाजिक सामंजस्य और दोनों तटों के शांतिपूर्ण विकास के मूल हितों का उल्लंघन भी किया है।

थाईवानी लोकतंत्र स्वशासन संघ की केंद्रीय समिति के प्रधान ने पहली तारीख को भाषण देते हुए कहा कि छन श्वेइ प्येन की हरकत से थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों में नयी तनावपूर्ण स्थिति पैदा होगी, और थाईवान खतरनाक हालात में फंसेगा ।

चीन की मुख्यभूमि के विभिन्न स्थलों के थाईवानी व्यापारी संघों के बीस से ज्यादा निदेशकों ने फरवरी की 28 तारीख को संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित अपील-पत्र जारी किया । उन का मानना है कि छन श्वेइ प्येन की हरकत से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और थाईवानी जलडमरूमध्य के दोनों तटों को आश्चर्य हआ, छन श्वेइ प्येन की इस हरकत से थाईवानी व्यापारियों पर भी प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ेगा । इन निदेशकों ने थाईवानी अधिकारियों से अपील की कि वे थाईवानी जनता और थाईवान के अर्थतंत्र पर ज्यादा सोच-विचार कर दोनों तटों के संबंध को शांतिपूर्ण व स्थिर रास्ते पर आगे ले जाने की कोशिश करें ।

इन के अलावा, थाईवान और हांगकांग के अखबारों ने 28 तारीख को क्रमशः लेख प्रकाशित कर कहा कि छन श्वेइ प्येन की हरकत से दोनों तटों के संबंधों में खतरा पैदा होगा, और थाईवानी नागरिकों के हितों व भविष्य को भारी क्षति पहुंचेगी ।