• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-03-01 10:33:36    
चीन के महान पुनरीकरण कार्य को पूरा करने की इतिहास धारा को को कोई नहीं रोक सकता

cri

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति यानी सी. पी. पी. सी. सी. के अध्यक्ष च्या छिंग लिंग ने 28 तारीख को पेइचिंग में जोर देकर कहा कि थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंधों के विकास और चीन के महान पुनरेकीकरण कार्य की ऐतिहासिक धारा को कोई नहीं रोक सकता।

श्री च्या छिंग लिंग ने इसी दिन संपन्न सी. पी. पी. सी. सी. के पूर्ण अधिवेशन में कहा कि थाईवान प्रशासन के नेता ने थाईवान की स्वतंत्रता का और पृथकतावाद का अड़ियल रूख अपना कर खुले आम जो राष्ट्रीय पुनरेकीकरण समिति और राष्ट्रीय पुनरेकीकरण के कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की है, वह पूरी तरह अपने वचनों से पलट कर खतरे की ओर बढ़ाया गया कदम है। थाईवान प्रशासन के नेता के अड़ियल रूख से थाईवान स्वतंत्रता की गलत दिशा में चलने का नतीजा अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने के सिवा कुछ नहीं होगा।