• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-28 18:31:37    
छन श्वी प्येन द्वारा पुनरेकीकरण समिति तथा पुनरेकीकरण कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा पर वक्तव्य

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के थाईवान मामला कार्यालय व चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामला  कार्यालय ने 28 तारीख को थाईवान अधिकारी छन श्वी प्येन द्वारा एक दिन पहले पुनरेकीकरण कमेटी तथा पुनरेकीरण कार्यक्रम को बंद करने  की घोषणा पर वक्तव्य जारी कर छन श्वी प्येन द्वारा थाईवान की स्वतंत्रता की गतिविधि को तेज करने व दोनों तटों के संबंधों में तनाव पैदा करने की निन्दा की।

वक्तव्य में दोहराया गया है कि चीन की मुख्यभूमि निरंतर सदिच्छा और भरपूर प्रयासों से शान्तिपूर्ण पुनरेकीकरण को साकार करने की कोशिश जारी रखेगी। इस के साथ थाईवान स्वतंत्रता के पृथकतावादियों को किसी भी नाम से या किसी भी तरीके से थाईवान को मातृभूमि से अलग करने की कतई अनुमति नहीं दी जाएगी।

अन्य सूत्रों के अनुसार, छन श्वी प्येन की इस घोषणा पर थाईवान द्वीप के मुख्य राजनीतिक दलों व संगठनों ने इस की कड़ी निन्दा की। चीनी कोमिनतांग पार्टी, पीपुल्स फस्ट पार्टी आदि ने छन श्वी प्येन को निलम्बित करने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है। हांगकांग और मकाओ के लोकमत ने भी छन श्वी प्येन की निन्दा करते हुए कहा है कि वे द्वीप के भीतर , दोनों तटों व एशिया प्रशांत क्षेत्र में गड़बड़ी मचाने वाले निर्माता हैं ।