• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-28 10:33:20    
थाईवान के विभिन्न तबकों के लोगों ने छन श्वेई प्येन के पुनरेकीकरण को रद्द करने के निर्णय का विरोध किया

cri

थाईवानी प्रशासन के नेता छन श्वेई प्येन ने 27 तारीख के तीसरे पहर तथाकथित राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक बुलाकर निर्णायक रुप से यह निर्णय लिया कि पुनरेकीकरण कमेटी व पुनरेकीकरण कार्यक्रम को बंद किया जाए। उस की इस कार्यवाई की थाईवान द्वीप में प्रमुख राजनीतिक दलों व संगठनों द्वारा जबरदस्त विरोध व निंदा की गयी है।

चीनी क्वो मिन तांग पार्टी, पीपल्स फस्ट पार्टी आदि पार्टियों ने छन श्वेई प्येन को बरखास्त करने का निर्णय लिया है।चीनी क्वो मिन तांग पार्टी के प्रवक्ता श्री जडं वन ली ने बलपूर्वक कहा कि छन श्वेई प्येन ने द्वीप में अनेक महत्वपूर्ण समस्याओं को नजरअंदाज करके थाईवानी स्वाधीनता के मसले को छेड़ने और सरकार व जनता के बीच प्रतिरोध पैदा करने की कुचेष्टा की है। छन श्वेई प्येन व लोकतंत्र प्रगति पार्टी को पुनरेकीकरण को रद्द करने आदि गैरजिम्मेदाराना गंभीर हरकतों का पूरा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

चीनी क्वो मिन तांग पार्टी ने छन श्वेई प्येन को बरखास्त करने का निर्णय लिया है।पीपल्स फस्ट पार्टी द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि छन श्वेई प्येन की इस कार्यवाई ने स्पष्ट रुप से थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की वास्तविक शांति को बर्बाद किया है और थाईवानी जनता की आर्थिक समृद्धि , सुखमय जीवन और शांति की प्रमुख विचारधारा का उल्लंघन किया है।इन के अलावा, थाईवान के उद्योग व वाणिज्य-जगत के सूत्रों ने भी अलग-अलग तौर पर छन श्वेई प्येन की इस कार्यवाई के प्रति असंतोष व चिंता प्रकट की।