• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-28 19:14:50    
हांगकांग के जाने माने व्यक्तियों ने छन श्वेई प्येन की निंदा की

cri

हांगकांग के कुछ जाने-माने व्यक्तियों ने 27 तारीख को अलग-अलग तौर पर श्री छन श्वेई प्येन द्वारा पुनरेकीकरण कमेटी व पुनरेकीकरण कार्यक्रम को बंद करने के निर्णय की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस में छन श्वेई प्येन की थाईवानी स्वाधीनता की इच्छा प्रतिबिंबित होती है। हमें छन श्वेई प्येन की इस कार्यवाई से सतर्क रहना चाहिए कि उस ने अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए के जनता के कल्याण और थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की शांति को न्यौछावर किया है।

हांगकांग क्षेत्र के चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्य श्री ल्यू नाई छांग ने कहा कि छन श्वेई प्येन की इस कार्यवाई ने फिर एक बार यह साबित किया कि वह एक मुसीबत का ही सर्जक है और थाईवानी स्वाधीनता को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहता है।

हांगकांग अमरपक्षी केबल टी वी के समीक्षक ह ल्यांग ल्यांग ने कहा कि छन श्वेई प्येन की इस कार्यवाई से अधिकांश थाईवानी नागरिकों के थाईवान जलडमरुमध्य की मौजूदा परिस्थिति को बरकरार रखने के इरादे का उल्लंखन हुआ है। इस से थाईवान न केवल अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का विश्वास खोएगा, बल्कि वह खतरे की ओर आगे बढ़ेगा।