कोरिया गणराज्य के विभिन्न समाचार माध्यमों ने 28 तारीख को थाईवानी प्रशासन के नेता छन श्वेई प्येन द्वारा पुनरेकीकरण कमेटी और पुनरेकीकरण कार्यक्रम को बंद करने की कार्यवाई की रिपोर्टें दीं। कोरिया गणराज्य के समाचार माध्यमों ने माना कि छन श्वेई प्येन की यह खतरनाक कार्यवाई अवश्य ही थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों में तनाव लाएगी।
पूर्वी एशियाई दौनिक ने लेख प्रकाशित करके बताया कि छन श्वेई प्येन ने चीन व अमरीका की चेतावनी को नजरअंदाज करके पुनरेकीकरण को रद्द करने का निर्णय लिया है। उस की यह कार्यवाई थाईवान द्वीप में और थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों को डांवाडोल बनाएगी। जनवादी कोरिया दैनिक ने कहा कि छन श्वेई प्येन की दलील ने यह साबित किया कि उस का दूरगामी लक्ष्य थाईवानी स्वाधीनता ही है।
|