|
थाईवानी नेता चेन श्वेइप्यैन ने 27 तारीख को दोपहरबाद पुनरेकीकरण कमेटी तथा पुनरेकीकरण को भंग करने की घोषणा की ।
इस से पहले थाईवान के दूसरे राजनीतिक दल क्वोमिनतांग पार्टी तथा चिनमिन पार्टी आदि संगठनों तथा समाज के विभिन्न तबकों ने चेन श्वेइप्यैन के इस कदम का सख्त विरोध किया तथा कड़ी निन्दा की ।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के थाईवान कार्यालय , चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलात कार्यालय के प्रधानों ने 26 तारीख को बयान देते हुए कहा कि मुख्य-भूमि पूरी ईमानदारी से थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच संबंधों के स्थायित्व की रक्षा करेगी , ताकि देश के शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण का लक्ष्य साकार किया जा सके । लेकिन मुख्य-भूमि थाईवानी स्वाधीनता के प्रति सहनशील हर्गिज नहीं रहेगी और थाईवानी फूटपरस्तों द्वारा थाईवान को मातृभूमि से विभाजित किये जाने की इजाजत हर्गिज न देगी ।
|