पेइचिंग के थाईवानी पूंजी वाले कारोबारों के संघ के अध्यक्ष श्री श्येई ख्वन जुंग ने कहा कि थाईवानी प्रशासन के नेता ने हाल में राष्ट्रीय पुनरेकीकरण कमेटी व कार्यक्रम को रद्द करने की कार्यवाइयां चलाई, जिस से थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचाया जा सकता है । इस प्रकार की स्थिति को व्यापक थाईवानी व्यापारी नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चुंकि थाईवान द्वीप में पूंजी निवेश का दायरा बहुत सीमित है, थाईवानी व्यापारियों ने मुख्य भूमि में व्यापार करने का अच्छा मौका पाया है, इसलिए थाईवानी व्यापारी लगातार मुख्य भूमि में विकास के लिए आते रहें। व्यापक थाईवानी व्यापारी थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों में शांति व स्थिरता चाहते हैं। लेकिन, थाईवानी प्रशासन न केवल थाईवानी व्यापारियों के मुख्य भूमि में व्यवसायों का विकास करने का समर्थन नहीं करता है, बल्कि बार बार थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच तनावपूर्ण माहौल तैयार करता रहता है।
श्री श्येई ख्वन जुंग ने आशा जताई कि थाईवानी अधिकारी पुनरेकीकरण कमेटी व कार्यक्रम को रद्द करने की समस्या पर पुनः संजीदगी से विचार कर सकेंगे तथा थाईवान जलडमरुमध्य की शांति बनाए रखेंगे और थाईवानी व्यापारियों के कल्याण की रक्षा भी करेंगे।
|