• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-27 09:58:09    
शांगहाई के थाईवानी कारोबारों के संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्य-भूमि के थाईवानी व्यापारियों को पुनरेकीकरण का रद्द करना स्वीकार नहीं

cri

चीनी समाचार एजेंसी से मिली खबर के अनुसार, इधर के दिनों में थाईवानी प्रशासन के नेता छन श्वेई प्येन द्वारा पुनरेकीकरण समिति तथा पुनरेकीकरण कार्यक्रम को रद्द किये जाने की दलील ने मुख्य-भूमि के थाईवानी व्यापिरयों का ध्यान खींचा है। शांगहाई थाईवानी व्यापारियों के पूंजी-निवेश कारोबार संघ के अध्यक्ष श्री ये ह्वेई देई ने 26 तारीख को संवाददाताओं के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि मुख्य-भूमि के थाईवानी व्यापारी पुनरेकीकरण के रद्द किए जाने को स्वीकार नहीं करते हैं।

ह्वेई देई चीन की मुख्य-भूमि में पूंजी निवेश करने वाले थाईवानी व्यापारियों में से एक हैं। उन्होंने बताया कि हाल में थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों का संबंध, विशेषकर आर्थिक संबंध बहुत घनिष्ठ है। इधर के वर्षों में मुख्य-भूमि के प्रति थाईवान के व्यापार में अनुकूल संतुलन हर वर्ष दसों अरब अमरीकी डॉलर तक जा पहुंचा है। यह एक अपरिवर्तनीय तथ्य है। इसलिए, पुनरेकीकरण को रद्द करना तो इस प्रवृत्ति के प्रतिकूल है।
उन्होंने बलपूर्वक कहा कि पुनरेकीकरण को रद्द करना थाईवानी स्वाधीनता की ओर बढ़ाया गया नया कदम है। थाईवानी अधिकारियों की यह कार्यवाई थाईवानी व्यापारियों व थाईवानी जनता द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी। और यह कार्यवाई थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों के लिए भी भारी नुकसानवाली  है।