• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-26 15:59:06    
छन श्वी प्येन की नयी विभाजित हरकत

cri
थाईवान के अधिकारी छन श्वी प्येन ने हाल ही में राष्ट्रीय पुनरेकीकरण कमेटी व राष्ट्रीय पुनरेकीरण कार्यक्रम रद्द करने को कहा है , इस बात को लेकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रिय कमेटी के थाईवान मामला कार्यालय और राज्य परिषद के थाईवान मामला कार्यालय के अधिकारी ने 26 तारीख को अपने बयान में कहा कि छन श्वी प्येन की इस हरकत से एक बार फिर यह जाहिर हो गया है कि उस ने नयी विभाजित कार्यवाही , विशेषकर तथाकथित संवैधानिक राजनीति के सुधार के जरिये थाईवान की कानूनी स्वाधीनता के लिये रास्ता हमवार करने की कुत्सित कोशिश की है ।

इस जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि हाल के अर्से में छन श्वी प्येन ने बारंबार राष्ट्रीय पुनरेकीकरण व राष्ट्रीय पुनरेकीकरण कार्यक्रम को रद्द करने का राग अलापा है और उसे मूर्त रूप देने के लिये प्रस्ताव करना भी शुरू कर दिया है । छन श्वी प्येन द्वारा थाईवान की स्वाधीनता से जुड़ी विभाजित कार्यवाहियों को बढ़ाये जाने से थाईवान जलडमरूमध्य के क्षेत्र में अवश्य ही गम्भीर संकट उत्पन्न हो जायेगा और एशिया व प्रशांत क्षेत्र में शांति व स्थिरता को भंग होगी । इस से पूर्ण रूप से जाहिर हो गया है कि थाईवान की स्वाधीनता चाहने वालों की विभाजित कार्यवाही इसी क्षेत्र में शांति को खतरे में डालने वाली सब से प्रमुख जड़ है और छन श्वी प्येन सच्चे मायने में थाईवान द्वीप , दोनों तटों और एशिया प्रशांत क्षेत्र में गड़बड़ पैदा करने के प्रमुख पात्र भी हैं ।