• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-24 09:41:24    
गेडी खेल के विश्व रिकार्ड के विजेता वेवूर युवक यीमिन

cri

दोस्तो , गेडी का खेल चीन में जन्मा है , जिस का अब तक 2700 वर्ष ज्यादा पुराना इतिहास हो गया है । चीन के सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में अब एक ऐसा वेवूर जाति का युवक प्रकाश में आया है , जो गेडी के खेल में इतना निपुण हुआ है कि उन्हों ने दो सालों के भीतर दो बार गुइनीस विश्व रिकार्ड तोड़ा। अब सेमेइट यीमिन नामक इस वेवूर युवक की कहानी प्रस्तुतः

26 नवम्बर 2005 को सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ऊरूमुची के केन्द्रीय चौक पर वेवूर जाति के युवक सेमेइट यीमिन 16.14 मीटर ऊंचे स्वनिर्मित इस्पाती गेडी पर खेलते हुए दिखाई दे रहे थे , इस्पात का वह गेडी 29.4 किलोग्राम भारी था , इसे लेकर चलना कोई आसानी का काम नहीं है । इस समय वे कनाडा के गेडी खिलाड़ी द्वारा कायम 15.56 मीटर ऊंचे गेडी पर 29 कदम बढ़ाने के गुइनिस विश्व रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश में थे ।

गेडी का खेल खत्म होने पर चौक पर हाजिर निर्णायक ने घोषणा की कि अब एक नया विश्व कीर्तिमान कायम हुआ है , सेमेइट यीमिन गेडी के पुराने विश्व रिकार्ड को तोड़ कर नया कीर्तिमान कायम किया है , वे 16.14 मीटर ऊंचे गेडी पर कुल 49 कदम बढ़ाने में कामयाब हो गए है ।

गुइनिस विश्व रिकार्ड को तोड़ने की सफलता मनाने के लिए चौक पर उपस्थित लोगों ने श्री यीमिन को उठा कर हवा में उछाड़ा और चौक में जोशीला हर्षोल्लास गूंज उठा । यह सेमेइट यीमिन के लिए दूसरी बार है कि गेडी के विश्व रिकार्ड को तोड़ा गया ।

29 वर्षीय सेमेइट यीमिन सिन्चांग की सान सान काऊंटी के एक मिडिल स्कूल के शिक्षक हैं , उन्हें खेल व्यायाम बहुत पसंद है । हर रोज वे सुबह सुबह घर से स्कूल तक जाने का 5 किलोमीटर लम्बा रास्ता दौड़ कर तय करते हैं । लम्बे समय तक पैदल दौड़ने में उन के पांवों में दर्द महसूस हुआ , तो उन्हों ने किसी किस्म के साधन का इस्तेमाल कर चलने की गति तेज करने की सोच की । अन्त में उस का ध्यान गेडी पर गया।

शिल्प के कुशल सेमेइट यीमिन ने कुछ इस्पाती पाइप और फालतू लोह ढांचा ढूंढ निकाले और अनेक बार अनुसंधान प्रयोग कर कई नई किस्मों के गेडी बनाये । उन के बनाए नए प्रकार के गेडी बहुत उपयोगी साबित हुए है , इस पर खड़े हो कर चलने में गिर पड़ने की कोई डर नहीं है । इस तरह के सुरक्षित गेडी पर राष्ट्रीय पेंटेट भी घोषित किया गया है । इस की चर्चा में वे कहते हैः

परम्परागत गेडी रस्सी से पैरों पर बांधा जाता है , उस पर खड़े हुए चलने से गिरने का खतरा होता है और उसे बांधने और उतारने का झंझट भी होता है । मैं ने परम्परागत गेडी के आधार पर आधुनिक युग के लोगों के लिए आवश्यक उपयोगी गेडी बनाये, जो बहुत सुविधाजनक और सुरक्षित सिद्ध हुआ है ।

पेंटेट मिलने के बाद श्री सेमेइट यीमिन ने गेडी के बारे में सूचना पाने की भरसक कोशिश की , वर्ष 2003 के मई माह में उन्हें इंटरनेट के जरिए ब्रिटेन में स्थित गुइनिस मुख्यालय के साथ संपर्क कायम किया । मुख्यालय के कर्मचारी ने उन्हें बताया कि अब तक किसी ने 65 मिलीमीटर ऊंचे गेडी पर खड़े चलने की कोशिश नहीं की है , अगर वह इस ऊंचाई से ऊंचे गेडी पर चलने में सफल हुआ , तो वह एक नया गुइनिस विश्व रिकार्ड होगा ।

इस प्रोत्साहन से सेमेइट .यीमिन ने वर्ष 2003 के 30 सितम्बर से पहली अक्तूबर तक दस किलो भारी गेडी पर सानसान काऊंटी से उरूमुची तक का 79.6 किलोमीटर लम्बा रास्ता तय किया , इस तरह उन्हों ने 24 घंटों के अन्दर गेडी पर खड़े सब से लम्बा रास्ता चलने का गुइनिस विश्व रिकार्ड कायम किया।

सेमेइट.यीमिन की सफलता बालावस्था में गेडी के खेल में दिलचस्पी आने से अलग नहीं की जा सकती है । पिछले दस से अधिक सालों में उन्हों ने एक के बाद एक बार अपनी योग्यता की आजमाइश की और गेडी के खेल के बारे में गहरी समझ पायी । उन का कहना हैः

गेडी का जन्म चीन में हुआ , लेकिन सदियों से जो गेडी का विश्व रिकार्ड तोड़ा गया था , वह सब गेडी के प्रेमी विदेशी लोगों द्वारा किया गया था । हमें अपने देश की गेडी कला को अच्छी तरह संरक्षित और विकसित करना चाहिए । इसी ख्याल से मैं ने गेडी के गुइनिस विश्व रिकार्ड तोड़ने की ठान ली और गेडी के इस स्वास्थ्य लाभ के लिए हितकारी खेल को पूरे देश और विश्व तक को पहुंचाने की कोशिश की । यह मेरा एक आदर्श है ।

पिछले वर्ष के अगस्त में तुरफान बेसिन में अंगूर दिवस मनाने के दौरान सेमेइट.यीमिन आठ दिनों के भीतर गेडी पर खड़े ऊरूमुची से सानसान काऊंटी जा पहुंचे , यह 286 किलोमीटर लम्बा रास्ता था , गेडी से इतना लम्बा रास्ता तय करने वाले वे प्रथम चीनी व्यक्ति है ।

रास्ते में सेमेइट के दोनों छोटे भाई उन के साथ थे . उन के छोटे भाई मेमेइट .यीमिन ने कहाः

शुरू शुरू में मुझे समझ में नहीं आ सका कि बड़े भाई ने क्यों गेडी पर चल जाने का फैसला किया , रास्ते में वे कई बार गिर पड़े , फिर खड़े हो कर चलने लगे , जिस से उन के शरीर पर अनेक चोट लगे । हम बहुत परेशान हुए और उन्हें छोड़ने के लिए मनाया , लेकिन हमारी एक नहीं चली , वे अपने संकल्प पर कायम रहे । उन्हों ने अपने सभी जमा पैसे गेडी के अनुसंधान व निर्माण में खर्च किए , उन के गेडी ऊंचे से ऊंचा हो गया और रास्ता लम्बे से लम्बा हुआ और कई विश्व रिकार्ड तोड़े गए । अब मुझे अनुभव हुआ कि इस खेल से तपतपा कर व्यक्ति और दृढ़संकल्प व बहादुर हो जाता है । बड़े भाई से मैं ने बहुत कुछ सीखा है ।

सेमेइट.यिमिन के अनुसंधान और कोशिश पर समाज का ध्यान आकर्षित हुआ और उन का समर्थन किया जाने लगा । सिन्चांग के सर्कस संघ ने चीन के परम्परागत त्यौहार वसंत त्यौहार के दौरान गेडी के खेल प्रदर्शन के लिए उन्हें मदद करने का फैसला किया , ताकि पेइचिंग के ओलिंपिक केन्द्र में 17 मीटर ऊंचे गेडी पर चलने का नया विश्व कीर्तिमान कायम हो । चीन की 56 जातियां होती है और 2005 में चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 56 वीं वर्षगांठ भी थी । इसलिए सेमेइट .यीमिन ने 17 मीटर के गेडी पर 56 कदम चलने का निर्णय किया । सिन्चांग के सर्कस संघ के महा सचिव श्री यु त्येन यङ ने कहाः

सेमेइट.यिमिन चीन का एकमात्र व्यक्ति है , जिस ने गुइनिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त रिकार्ड प्रमाण पत्र प्राप्त किया है । उन की कामयाबियों से और अधिक लोगों में गेडी के प्रति दिलचस्पी पैदा होगी और इस लोक खेल व्यायाम का और विकास होगा । एक अल्पसंख्यक जाति के लोग ने मध्य चीन के हान जाति में पैदा हुए लोक कला के विकास के लिए ऐसा असाधारण योगदान किया है , इसे देख कर हमें गहरा अनुभव हुआ है कि चीन की अल्पसंख्यक जातियां चीनी राष्ट्र के महा परिवार की अखंडनीय शक्ति रही है ।