चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 23 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन फिलिस्तीन को आर्थिक सहायता बंद नहीं करेगा।
इधर के दिनों में फिलिस्तीन में नयी सरकार चुने जाने के बाद कुछ देशों ने फिलिस्तीन को सहायता बंद करने की बात कही। श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि हालिया परिस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को फिलिस्तीनी जनता की मुसीबतों को बढ़ाने की कार्यवाई नहीं करनी चाहिए। चीन हमेशा ही फिलिस्तीन को हरसंभव मदद देता रहा है। यदि फिलिस्तीन चीन से सहायता के संबंध में कोई मांग प्रस्तुत करेगा, तो चीन संजीदगी से उस पर विचार करेगा।
साथ ही श्री ल्यू च्येन शाओ ने यह भी कहा कि चीन आशा करता है कि फिलिस्तीन की नयी सरकार फिलिस्तीनी जनता के बुनियादी कल्याण की रक्षा करने के अलावा मध्य पूर्व की शांति-प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में भी ठोस कार्य सकेगी।
|