• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Sunday   Jul 6th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-23 16:42:54    
वर्ष 2005 में जनता ने आर्थिक वृद्धि से लाभ प्राप्त किया

cri

यदि हम वर्ष 2005 के चीन की आर्थिक का सिहांवलोकन करें, तो आप पाएगें कि चीन का आर्थिक पिछले कई सालों से तेज गति से विकसित हो रहा है। वर्ष 2005 में चीनी जनता को वर्ष 2004 से कहीं अधिक आर्थिक लाभ मिला है, चाहे वह शहरवासी हो या गांववासी, लोगों ने अपनी बढ़ती आमदनी व जीवन स्तर के पिछले साल से अधिक उन्नति महसूस की है।

मध्य चीन के आनहुए प्रांत के आन छिंग शहर के किसान हुंग थ्येन कान के खेतों का क्षेत्रफल वर्ष 2005 में हालांकि कोई बदलाव नहीं आया , लेकिन आमदनी में बड़ी वृद्धि हुई है। उन्होने कहा वर्ष 2005 में आनहुए प्रांत ने कृषि कर को रदद कर दिया , इस से प्रति हैक्टर खेत में करीब 700 य्वेन कर की कटौती हुई, मैने 80 हैक्टर की खेती की थी, इस से मुझे 50 हजार से अधिक य्वेन हासिल हुआ।

किसान हुंग थ्येन कान की तरह वर्ष 2005 में 80 करोड़ चीनी किसानों ने कृषि कर से लाभ प्राप्त किया है, पूरे देश में कृषि कर कटौती की कुल रकम 23 अरब 30 करोड़ य्वेन रही। इधर के सालों में चीन सरकार हमेशा से ग्राम विकास कार्य को सबसे महत्वपूर्ण दर्जा देती रही है, अन्ततः कृषि कर की कटौती से राष्ट्र के वित्त पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि इस से किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी और ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्त को खींचने में शक्ति मिलेगी।

कृषि कर की कटौती ने चीन के व्यापाक किसानों के उत्पादन हौसले को बुलन्द करने के साथ, चीन के अनाज उत्पादन व किसानों की आमदनी की वृद्धि को प्रेरित किया है। वर्ष 2005 में चीन के अनाज की कुल उत्पादन मात्रा वर्ष 2004 की तुलना में 14 अरब किलोग्राम अधिक बतायी गयी है।

शहरों के मध्य व नीची आमदनी वाले निवासियों के लिए वर्ष 2005 में सबसे खुशीजनक बात यह है कि चीन की विधि संस्था ने निजी कर वसूली के मापदंड को पहले के प्रति माह 800 य्वेन से उठाकर 1600 य्वेन कर दिया है।

उत्तर चीन के सानसी प्रांत की सुश्री छन ये श्यो की मासिक वेतन 1700 के करीब है, उन्होने राष्ट्र के निजी कर वसूली में संशोधन करने की कार्रवाई पर समर्थन जताया है। सुश्री छन ये श्यो ने हिसाब किताब लगाते हुए कहा मेरी मासिक वेतन का आधा भाग मकान के ऋण को चुकाने में खर्च होता है, इस के अलावा, फोन, यातायात आदि खर्चों के बाद मेरे पास ज्यादा नहीं बचता है। निजी आय कर वसूली को 1600 य्वेन तक उठा देने के बाद मै हर महीने 80 य्वेन बचा लेती हूं, हालांकि यह रकम देखने में इतनी ज्यादा तो नहीं है, तो भी कुछ तो बच जाता है।

किसानों व शहरी निवासियों की आय में वृद्धि होने की बदौलत, चीन की जनता के जीवन में निरंतर सुधार हो रहा है। आंकड़ो के अनुसार, वर्ष 2005 की पहली तीन तिमाही में चीन के शहरी निवासियों के परिवारों की औसत नियंत्रित आय किसानों के औसत नियंत्रित शुद्ध आय की वृद्धि दर पूरे वर्ष में 2004 के आर्थिक वृद्धि दर से कहीं उंची रही। ग्रामीण व शहरों के निवासियों की आमदनी में वृद्धि होने से चीन का घरेलु बाजार अधिक प्रफुल्लित होने लगा है।

पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत के श्वी चओ शहर के किसान छी ची च्वीन शहर से कई कोसों दूर एक गांव में रहते हैं, लेकिन अब शहरों के सुपर मार्केटों में खरीददारी करना उनके और उनके अन्य किसानों के लिए वर्ष 2005 में तो एक आम बात बन गयी है। हाल ही में उन्होने सुपर मार्केट से एक एयर कंडिशन खरीदा है , वह चाहते हैं कि दक्षिण चीन की सर्दी में वह अपने घर को गर्म रख सके और आन्नद से सर्दी बिता सके। उन्होने हमें बताया यह पर चीजों की किस्में भरमार हैं, हमे यहां खरीददारी करने में खुशी होती है, यहां का माहौल भी बढ़िया है, हम भी अच्छे ब्रांड व उच्च कोटि गुणवत्ता वाली चीजे खरीदने की तमन्ना रखते हैं।

सुपर मार्केट की खरीददारी के साथ पर्यटन व खान पान आदि सेवा उद्योग की आमदनी भी वर्ष 2004 की तुलना से बड़ी तेजी से विकसित रही है।

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के आर्थिक अनुसंधान प्रतिष्ठान के विशेषज्ञ य्वेन कांग मिंग ने वर्ष 2005 में चीन के आर्थिक स्थिति का आकलन करते हुए माना कि वर्ष 2005 चीन के आर्थिक का सबसे बेहतरीन वर्ष रहा था। उन्होने कहा वर्ष 2005 की स्थिति बहुत अच्छी रही, कुल घरेलु उत्पादन मूल्य की विकसित गति 9.5 प्रतिशत पहुंची, इस पर भी वस्तुओं का दाम 2 प्रतिशत दर कायम रहे, इस तरह की आमदनी और दाम के बीच की उम्दा स्थिति को बरकरार रखना एक बहुत ही मुश्किल काम होता है। वर्ष 2004 में वस्तुओं की दाम में बड़ी बढ़ोतरी हुई थी और दाम के बढ़ने का रूझान बना हुआ था। वर्ष 2005 में हमने दाम पर लगाम लगाई, इस तरह दाम में कोई बड़ी बढ़ोतरी नहीं हो पायी। तभी तो हम कहते हैं कि वर्ष 2005 की आर्थिक स्थिति पिछले तीन सालों में सबसे बेहतरीन रही थी।

अलबत्ता चीन के अर्थ शास्त्रियों का मानना है कि वर्ष 2005 के आर्थिक संचालन में तो भी बहुत सी समस्याए मौजदू हैं। मुख्य तौर से संसाधन की स्थिति तनावपूर्ण रही और पर्यावरण प्रदूषण गंभीर रहा। वर्ष 2005 की चौथी तिमाही में चीन में लगातार कई कोयला खानों व तेल रासायन कारखानों में गंभीर दुर्घटनाए घटी थी, इन घटनाओं ने थोड़ा बहुत चीनी जनता के उत्पादन व जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था।

इस समस्याओं के समाधान पर बोलते हुए चीनी उप प्रधान मंत्री चन फए य्वेन ने कहा कि चीन ने उर्जा किफायत और पर्यावरण संरक्षण को राष्ट्र की बुनियादी नीति बनाई है। उन्होने कहा नयी स्थिति के आगे, हमने स्पष्ट शब्दों में आर्थिक विकास को व्यवहारिक रूप से चौतरफा, समन्वय व अनवरत विकास की पटरी पर बदलने की पेशकश की है, आर्थिक वृद्धि के तरीकों में होने वाले तेज बदलाव में उर्जा व संसाधन किफायत को चीन की बुनियादी नीति निर्धारित की गई है, इस से संसाधन के प्रयोग की दर को उल्लेघनीय उन्नति हासिल हुई है।

चीन सरकार और जनता की सक्रिय भागीदारी में उर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण वर्ष 2005 की चीन के आर्थिक जीवन का एक महत्वपूर्ण विषय रहा । वर्ष 2006 में चीन सरकार आर्थिक विकास के दौरान उर्जा किफायत व पर्यवारण प्रदूषण को कम करने पर अधिक बल देगी, ताकि चीनी जनता अधिकाधिक सुरक्षित जीवन व खुशहाली पर्यावरण का आन्नद उठा सकें।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040