• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-23 15:29:47    
सरकारी अधिकारी कीन कूशन से मिलें

cri

26 जनवरी को चीन की राजधानी पेइचिग में भारत के गणतंत्र दिवस की खुशी मनाने पर एक समारोह आयोजित किया गया । समारोह में हमारी संवाददाता ल्यू हवी की मुलाकात अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों से हुई । 60 वर्षीय सरकारी अधिकारी कीन कूशन उन में से एक थे । वे चीन और भारत के बीच की मैत्री को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं । उन का कहना है कि इधर के वर्ष पेइचिग वासियों की कोशिशों से तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है ।  

यहां बता दें कि 26 जनवरी को चीन की राजधानी पेइचिग में भारत के गणतंत्र दिवस की खुशी मनाने पर एक समारोह आयोजित किया गया । बहुत से लोगों ने इस समारोह में भाग लिया । हमारी संवाददाता ल्यू हवी ने भी इस समारोह में भाग लिया । समारोह में उन की मुलाकात अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों से हुई प्रोफेसर वान रो उन में से एक थे । इस वर्ष प्रोफेसर वान रो की उम्र 78 साल की है पर वे चीन और भारत के बीच की मैत्री को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं ।प्रोफेसर वान रो का कहना है कि चीन और भारत दोनों ही एशिया के बड़े बड़े देश हैं । हमारे दोनों देशों के बीच की मैत्री का इतिहास पुराना है । हम चीन और भारत की मैत्री को बढ़ाने की कोशिश जारी रखेंगे । प्रोफेसर वान रो का कहना है कि बड़ी खुशी की बात है कि वर्ष 2006 चीन और भारत के लिये एक महत्वपूर्ण वर्ष है । वर्ष 2006 हमारे दोनों देशों का मैत्री वर्ष है । प्रोफेसर वान रो ने कहा कि हमें विश्वास है कि चीन और भारत की मैत्री सदा बहार होगी ।

यहां बता दें कि इस समारोह में हमारी संवाददाता की मुलाकात सरकारी अधिकारी कीन कूशन से भी हुई । श्री कीन कूशन के अनुसार उन्हें पेइचिग शहर की जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी परिषद के उप प्रधान के पद पर काम करते हुए अनेक वर्ष हो गये हैं ।उन का कहना है कि उन्हों ने अनेक बार तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की । उन की यात्रा सफल रही ।श्री कीन कूशन के अनुसार कि विश्व की छत पर स्थित तिब्बत का बड़ा विकास हुआ है । हमें तिब्बत स्वायत प्रदेश से खुश खबरी मिली कि वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास की दर 12 प्रतिशत से अधिक रही ।यहां बता दें कि इधर के पांच वर्षो में हर वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश के आर्थिक विकास दर 12 प्रतिशत से अधिक होती रही है जो एक रिकार्ड है । श्रा कीन कूशन के अनुसार अब तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी लहासा एक आधुनिक शहर बन गया है । लहासा शहर में पेइचिग सड़क बहुत मशहूर है । पेइचिग सड़क बहुत लम्बा चौड़ा है । स्थानीय लोगों ने क्यों प्यार से इस सड़क को पेइचिग सड़क का नाम रखा , इस के पीछे की कहानी इस प्रकार है कि कुछ वर्ष पहले पेइचिग की मदद से लहासा में एक सुन्दर सड़क का निर्माण किया गया पेइतिग वासियों की निस्वार्थ मदद की याद के लिये स्थानीय लोगों ने प्यार से इस सड़क का नाम पेइचिग सड़क रख दिया । उन का कहना है कि हम पीढ़ी दर पीढ़ी पेइचिग की मदद की याद रखेंगे । श्री कीन कूशन के अनुसार इधर के वर्ष पेइचिग ने लहासा के विकास को गति देने के लिये पेइचिग से लहाला में अनुभवी अध्यापक ,इंजीनियर और डाकटर समेत सुयोग्य व्यक्ति भेजे ।पेइचिग की कोशिश लहासा में बहुत लोकप्रिय है । कारण यह है कि अनुभवी अध्यापक ,इंजीनियर और डाकटर समेत सुयोग्य व्यक्तियों की कोशिशों से लहासा वासियों के जीवन में सुधार आया है । मिसाल के लिये पेइचिग की कोशिशों से लहासा में एक के बाद एक अनेक स्कूल कायम किये गये । आधुनिक साजसामानों से लैस ये स्कूल बहुत लोकप्रिय हैं । हरेक स्कूल की इमारत बहुत सुन्दर है । स्कूल में केलकुद मैदान भी है ।पेइचिग की कोशिशों से लहासा में मनोरंजन भवन भी कायम किया गया ।इस से लहासा वासियों का जीवन रंगबिरंग होने लगा । पेइचिग शहर ने लहासा के विकास के लिये ढेरसारा धन भी निकाला । फलस्वरूप एतिहासिक शहर लहासा एक आधुनिक शहर का रूप ले रहा है । लहासा वासियों का कहना है कि हम पेइचिग वासियों के आभारी हैं ।इधर के वर्ष लहासा की जातीय गीत नृत्य मंडली ने अकसर पेइचिग आ कर अपने सुन्दर सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।उन के कार्यक्रमों में तिब्बती और हान दोनों जातियों के बीच का गुणगान किया गया है ।

यहां हम आप को एक खबरी बता रहे हैं कि हाल ही में हमें खबरी मिली कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी लहासा के निकट दरूंतुछीन कांऊटी में 3 सौ से अधिक परिवार अपने अपने नये मकान में रहने होने को है । पेइचिग वायी उन की मदद करने की कोशिशकर रहे हैं । हमें विश्वास है कि पेइचिग वासियों की मदद से लहासा और उस के आस पास के गांवों का भविष्य और अधिक उज्जवल होगा यह भी हमारी शुभकामना ।