हाल में चीन में रेशम मार्ग संगोष्ठी की एक बैठक हुई । यूनेस्को रेशम मार्ग संगोष्ठी कुछ समय पूर्व पश्चिमी चीन के शिआन शहर में संपन्न हुई । संगोष्ठी में शामिल लगभग तीस देशों के सौ से अधिक विद्वानों ने शिआन घोषणा पत्र जारी कर रेशम मार्ग को संयुक्त राष्ट संघ की विश्व सांस्कृतिक अवशेष नामसूची में शामिल कराने की अपील की । सभी विद्वानों ने माना कि रेशम मार्ग प्राचीन काल में पूर्वी व पश्चिमी देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान का पुल था , उन्हों ने इस के अनुसंधान और संरक्षण की जिम्मेदारी भी स्वीकारी है ।
|