• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-21 15:06:11    
चीनी प्रोफेसर वान रो से मिलें

cri

26 जनवरी को चीन की राजधानी पेइचिग में भारत के गणतंत्र दिवस की खुशी मनाने पर एक समारोह आयोजित किया गया । समारोह में हमारी संवाददाता ल्यू हवी की मुलाकात अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों से हुई । 78 वर्षीय प्रोफेसर वान रो उन में से एक थे । वे चीन और भारत के बीच की मैत्री को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं ।प्रोफेसर वान रो का कहना है कि चीन और भारत दोनों ही एशिया के बड़े बड़े देश हैं । हम चीन और भारत की मैत्री को बढ़ाने की कोशिश जारी रखेंगे । 

यहां बता दें कि 26 जनवरी को चीन की राजधानी पेइचिग में भारत के गणतंत्र दिवस की खुशी मनाने पर एक समारोह आयोजित किया गया । बहुत से लोगों ने इस समारोह में भाग लिया । हमारी संवाददाता ल्यू हवी ने भी इस समारोह में भाग लिया । समारोह में उन की मुलाकात अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों से हुई प्रोफेसर वान रो उन में से एक थे । इस वर्ष प्रोफेसर वान रो की उम्र 78 साल की है पर वे चीन और भारत के बीच की मैत्री को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं ।प्रोफेसर वान रो का कहना है कि चीन और भारत दोनों ही एशिया के बड़े बड़े देश हैं । हमारे दोनों देशों के बीच की मैत्री का इतिहास पुराना है । हम चीन और भारत की मैत्री को बढ़ाने की कोशिश जारी रखेंगे । प्रोफेसर वान रो का कहना है कि बड़ी खुशी की बात है कि वर्ष 2006 चीन और भारत के लिये एक महत्वपूर्ण वर्ष है । वर्ष 2006 हमारे दोनों देशों का मैत्री वर्ष है । प्रोफेसर वान रो ने कहा कि हमें विश्वास है कि चीन और भारत की मैत्री सदा बहार होगी ।

यहां बता दें कि प्रोफेसर वान रो के अनुसार इधर के वर्ष उन्हों ने अनेक बार तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की । उन की यात्रा सफल रही । प्रोफेसर वान रो का कहना है कि विश्व की छत पर स्थित तिब्बत का बड़ा विकास हुआ है । हमें तिब्बत स्वायत प्रदेश से खुश खबरी मिली कि वर्ष 2005 के अक्तूबर में तिब्बत स्वायत प्रदेश में रेल मार्ग का निर्माण पूरा हुआ ।यह सचमुच ही एक खुश खबरी है । इस तिब्बत स्वायत प्रदेश का वड़ा विकास होगा और स्थानीय लोगों के जीवन में बड़ा सुधार आयेगा । प्रोफेसर वान रो का कहना है कि चीन की सरकार ने तिब्बत स्वायत प्रदेश में रेल मार्ग के निर्माण के लिये जो कोशिश की वह सफल रही । प्रोफेसर वान रो का कहना है कि हमें खबरी मिली कि तिब्बत स्वायत प्रदेश में रेल मार्ग का निर्माँण जारी होगा । मित्रो यहां हम आप से पूछना चाहते हैंकि क्या आप ने कभी तिब्बत के यातुड कस्बे का नाम सुना । यातुड कस्बे तिब्बत स्वायत प्रदेश का एक सुन्दर कस्बा है जो सिमांत क्षेत्र पर स्थित है । यातुड चीन और भारत के बीच सिमा पर स्थित है । अब तिब्बत स्वायत प्रदेश से यातुड तक जाने वाले रेल मार्ग के निर्माण की तैयारी जोर शोर से चल रही है । हमें विश्वास है कि लहासा से यातुड तक जाने वाले रेल मार्ग के निर्माण से हमारे भारत मित्रों को तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की तरह तरह की सुविधाएं मिल जायेंगी । मित्रो यहां बता दें कि हाल ही में हमाररी संवाददाता की मुलाकात भारतीय मित्र अतुल से हुई । श्री अतुल का कहना है कि वे रेल गाड़ी पर सवार तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करेंगे । मित्रो क्या आप भी श्री अतुल की ही तरह चीनके तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करने को तैयार होंगे । कृप्या आप हमें बतायेंगे । मित्रो यहां बता दें कि प्रोफेसर वान रो को तिब्बती भाषा आती है । हमारे संवाददाता के अनुरोध पर प्रोफेसर वान रो आप के तिब्बती भाषा सिखायेंगे हमारेनियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) के जरिये ।प्रोफेसर वान रो के अनुसार इस वर्ष की 28 फरवरी को तिब्बतियों का वसंत दिवस होगा । मितत्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि तिब्बती भाषा में नया साल मुबारक हो कैसा बोलते हैं । तो हमारे नियमित कार्यक्रम सुनिये तब प्रोफेसर वान रो खुद आप को तिब्बती भाषा सिखायेंगे । आप का हमारे कार्यक्रम के सुनने पर हार्दिक स्वागत करते हैं ।

यहां हम आप को एक खबरी बता रहे हैं कि हाल ही में हमें खबरी मिली कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के 90 प्रतिशत से ज्यादा गांवों में सड़कें बिछाई गयीं।पठार की विशेष प्राकृतिक स्थिति की वजह से परिवहन का पिछड़ापन हमेशा से तिब्बत के विकास की बड़ी बाधा रहा। पर हाल के वर्षों में केंद्रीय सरकार के वित्तीय समर्थन से तिब्बत ने सड़क निर्माण में लगातार पूंजी लगायी। पिछले पांच सालों में तिब्बत ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण के कुल 340 मुद्दे पूरे किये जिससे थल मार्ग की कुल लंबाई 7000 किलोमीटर से ज्यादा हो गयी।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040