• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-20 14:50:32    
पुराने जमाने में चीन की फिल्में

cri

वर्ष 1905 में चीनी फिल्म के जन्म के बाद से अब तक सौ वर्ष गुजर चुके हैं । इन सौ वर्षों में फिल्म कला के रूप में चीनी नागरिकों के बीच आ बसी है। ऐतिहासिक परिवर्तनों से लोगों को हुए सुख-दुख को चीनी फिल्मों में दिखाया गया है तो चीनी फिल्म के विकास ने भी चीन का परिवर्तन दिखाया है ।

वर्ष 1905 में चीन के सबसे पुराने फिल्म निर्देशक रन छिंग थाई ने राजधानी पेइचिंग के फङ थाई स्टूडियो में फ्रांस में निर्मित एक कैमरे से पेइचिंग ऑपेरा के एक भाग की फिल्म बनाई, जिस का नाम था"तिंग चुन शान। इसे चीन द्वारा अपने आप बनाई गई प्रथम फिल्म माना जाता है। इसीलिए वर्ष 1905 को चीनी फिल्म का जन्म वर्ष माना गया।

"तिंग चुन शान"पेइचिंग ऑपेरा का एक प्रसिद्ध नाटक है, जिस में मुख्य तौर पर चीनी कुंगफू शामिल था जो तत्कालीन युग के अनुकूल था। पेइचिंग के फङ थाई स्टूडियो में जब यह इस फिल्म बनायी गयी, उस समय तकनीक के सीमित होने के कारण कैमरे को हिलाया नहीं जा सकता था और अभिनेता कैमरे के सामने अभिनय करते थे। तब फिल्म की रोशनी भी प्राकृतिक थी।

इस के बाद थाई फङ स्टूडियो में और सात पेइचिंग ऑपेरा फिल्में बनाई गयीं जिनके अभिनेता आम तौर पर उस समय के पेइचिंग ऑपेरा के मशहूर गायक थे। खेद की बात है कि बाद में थाई फङ स्टूडियो एक अग्निकांड में नष्ट हो गया और उसकी फिल्में सुरक्षित नहीं रहीं।

गत शताब्दी के बीस वाले दशक में चीनी फिल्म कला धीरे-धीरे परिपक्व हुई। इस की चर्चा में चीनी फिल्म इतिहास के अनुसंधानकर्ता श्री ली सू य्वान ने कहा

"मुझे लगता है कि गत शताब्दी के बीस वाला दशक कलात्मक खोज और चीन का पुराने फिल्मों की प्रारम्भिक समृद्धि का युग था। उस समय दर्शकों की मांग के अनुसार फिल्मों की शूटिंग की जाती थी। पुराने समय में चीनी फिल्म की किस्मों की भी खोज की गयी। मेरा विचार है कि गत शताब्दी के बीस वाले दशक में चीनी फिल्म की प्रमुख किस्में बुनियादी तौर पर सामने आ गयी थीं, मसलन सामाजिक फिल्में, प्रेम फिल्में, इतिहास फिल्में, और कुंगफ़ू फिल्में आदि।"

वर्ष 1922 से वर्ष 1926 तक चीनी फिल्म का जोर-शोर से विकास हुआ। इस दौरान चीन के विभिन्न क्षेत्रों में 175 फिल्म कंपनियों की स्थापना हुई, शांग हाई में 145 फिल्म कंपनियां थीं।

गत शताब्दी के तीस वाले दशक में जापान ने आक्रमणकारी युद्ध छेड़ा तो चीन में यथार्थवादी फिल्मों की शूटिंग हुई। जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध के दौर की चीनी फिल्मों की विशेषता का जिक्र करते हुए चीनी फिल्म अनुसंधानकर्ता श्री ली सू युवान ने कहा

"इस दौर की आम विशेषता वास्तविक जीवन से नज़दीक होना थी। ऐसे में फिल्मों में ज्यादातर साधारण व्यक्तियों के जीवन को प्रतिबिंबित किया गया। उस समय की फिल्में पुरानी फिल्मों से कहीं श्रेष्ठ थीं। अब तक चीनी लोग तीस वाले दशक की फिल्में देखते हैं।"

इस समय आप सुन रहे हैं तीस वाले दशक में मशहूर रही चीनी फिल्म"मछुआ का गीत"नामक फिल्म का शीर्ष गीत। इस फिल्म की शूटिंग वर्ष 1934 में हुई। फिल्म में एक मछुआ परिवार के कठोर जीवन का वर्णन किया गया है। यह फिल्म इतनी प्रभावशाली रही कि दर्शक इसे देखते-देखते रो पड़े। फिल्म का शीर्ष गीत उस समय बहुत लोकप्रिय रहा। वर्ष 1935 में फिल्म"मछुआ का गीत"को मास्को अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रदर्शनी में पुरस्कार से सम्मानित किय गया और इस तरह किसी चीनी फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में प्रथम बार पुरस्कार हासिल किया।