• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-17 18:45:37    
तिब्बती कलाकार सुश्री षोलानचोमासे मिलें

cri
हाल ही में हमारी संवाददाता को पेइचिग में तिब्बती कलाकार षोलानचोमा के साथ बातचीत करने का मौका मिला ।तिब्बती कलाकार षोलानचोमा को हाल में पुरस्कार मिला है ।इधर के कुछ वर्ष तिब्बती कलाकार षोलानचोमा की कोशिशों से 480 तिब्बतियों को रोजकार मिला । उन्हों ने खुशी खुशी एक स्वर में कहा कि हम सुश्री षोलानचोमा के आभारी हैं । यहां बता दें कि तिब्बती कलाकार षोलानचोमा के नेतृत्व में उन्हों ने अनेक शहरों में जा कर जो अपने सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किये , वे बहुत लोकप्रिय रहे । आंकड़े बता दें हैं कि इधर के कुछ वर्ष देश विदेश के दस करोड़ दर्शकों ने उन के कार्यक्रमों का आनंद उठाया । देश विदेश के दस करोड़ दर्शकों ने उन के कार्यक्रमों का आनंद उठाया जो एक नया रिकार्ड है ।हाल ही में हमारी संवाददाता ने विशेष रूप से तिब्बती कलाकार षोलानचोमा के साथ बातचीत की तो सुश्री षोलानचोमा ने कहा कि मैं ने जो किया है उस का लक्ष्य है कि तिब्बती संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है । ठीक है तिब्बती संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के लिये तिब्बती कलाकार षोलानचोमा ने जो कोशिशें कीं वे सफल रही हैं। हम तिब्बती कलाकार षोलानचोमा को हार्दिक बधाई देते हैं । सुश्री षोलानचोमा ने आप ने जो कोशिश की बहुत बढ़िया है ।बहुत बहुत बढ़िया है ।यहां बता दें कि इधर के कुछ वर्ष सुश्री षोलानचोमा ने गांव गांव जा कर तिब्बती युवकों व युवतियों को गठित कर पेइचिग , छिंटो , छनतू आदि शहरों में जा कर तिब्बती कार्यक्रम प्रस्तुत कराने के लिये भरपूर प्रयास किये । षोलानचोमा ने खुद ही अपनी गीत नृत्य मंडली के सदस्यों को गीत व नृत्य सिखाने की कोशिश की । एक बार नहीं बार बार सिखाने की कोशिश की गयी । जहां चाह वहां राह । षोलानचोमा की कोशिश सफल रही । उन के कार्यक्रम देश विदेश के दर्शकों में लोकप्रिय हैं ।