मिङ राजवंश ने एक विशाल सेना की स्थापना की, जिस के सेनिक विभिन्न सैन्यक्षेत्रों में प्रान्तीय कमाण्डरों के नियंत्रण में तैनात किए जाते थे। केन्द्रीय स्तर पर पांच सैन्यकमानें थीं-अग्रकमान, पृष्ठकमान, वामकमान दक्षिणकमान और मध्यकमान, जो तमाम सैन्यक्षेत्रों की निगरानी करती थीं।
|