चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 14 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के ढ़ांचे में ईरान की नाभिकीय समस्या का समाधान किया जाना चाहिये और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस समस्या का समाधान करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था नहीं छोड़नी चाहिय़े।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि चीन ईरान की नाभिकीय समस्या को महत्व देता है और आशा करता है कि संबंधित पक्ष संयम बनाए रखकर लचीला रुख दिखा सकेंगे।
|