• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-14 09:05:40    
सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण पर विभिन्न श्रोताओं द्वारा भेजी गई प्रतिक्रियाएं

cri

ओरेया उत्तर प्रदेश के काल्क प्रसाद कीर्ति प्रिय का पत्र , उन्हों ने सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम भेजे पत्र में कहा कि चीन का संक्षिप्त इतिहास सुना , इतिहास में शासकों के नाम अधिक समय तक ठीक से याद नहीं रहते । प्रोग्राम ज्ञानवर्धक है , रिजवान भाई साहब की आवाज चंदोला जी की आवाज से साफ साफ मिलती जुलती है ।

सब से प्रिय प्रोग्राम आप से मिले वाला लगा । श्री मुखर्जी के दादा जी चीनी पुस्तकों का अनुवाद बंगला में किया करते थे , पिता जी ने चीनी भाषा के लिए प्रेरणा दी और आज जी .न्यु विश्वविद्यालयमें मुखर्जी साहब कार्यरत हैं । सुन कर बहुत प्रेरणा हुई । मैं भी अपने बच्चों को चीनी सीखने की प्रेरणा देता हूं । मेरा मन चीनी भाषा में बहुत रमता है , लेकिन बच्चों को पढ़ाने , घर का काम करने ,शिक्षक के पद की ड्युटी करने से समयाभाव होने के कारण चीनी भाषा पर मेरा अध्ययन टूट जाता है ।

काल्क प्रसाद कीर्ति जी हमारे पुराने और नियमित श्रोता हैं , उन के इस पत्र से पता चला है कि चीनी भाषा सीखने का उन में पूरा मनोरथ रहा है । हमें बड़ी खुशी है कि वे बच्चों को चीनी भाषा सीखने की प्रेरणा देते हैं । हमें याद है कि उन्हों ने पिछले दो तीन सालों में कई बार अपने हाथों से लिखे चीनी भाषा के छोटे छोटे लेख भी भेजे थे , स्वःअध्ययन से चीनी भाषा जो सीखते है , यदि इतने स्तर पर पहुंचता है , तो वह भी काफी सराहनीय है । आप की कोशिश बधाई का पात्र है । हम आप से चीनी भाषा के अध्ययन में बड़ी सफलता पाने की कामना करते हैं । भाषा संपर्क का साधन होती है , इस से हमारे बीच और अच्छी तरह समझ बढ़ेगी ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के शैलेन्द्र कुमार ने हमें पत्र भेज कर कहा कि मैं आप का नया श्रोता हूं , आप के प्रोग्राम को बहुत अच्छी तरह सुनता हूं । जब आप के प्रोग्राम के बारे में सुना , तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह इतनी बड़ी रेडियो की कंपनी है । हमारे पास पड़ोस के लोग भी आप की बड़ी तारीफ करते रहते हैं और बोलते है कि वाह क्या खबर बोलते है , बोलने का अंदाज और खबर बिलकुल अलग है और मैं अपने क्लब सदस्यों और पासपड़ोस के लोगों से कहता हूं कि यह सब सी .आर .आई की करामत है ।

शैलेन्द्र कुमार जी , हम आप का नए श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं । हमें बड़ी खुशी है कि आप को हमारा हिन्दी प्रसारण पसंद आया है और पास पड़ोस के श्रोता से सी .आर .आई का लिफाफा ले कर हमें पत्र भेजा था , जो अब हम तक पहुंचा है । हमारा जवाबी पत्र आप को मिला होगा , इस प्रकार के पत्राचार से हमारी नयी कायम दोस्ती लगातार बढ़ती जाएगी । आप के नए पत्रों के इंतजार में ।

बालाघाट मध्य प्रदेश के डाक्टर प्रदीप मिश्रा ने हमें लिखे पत्र में सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों पर विस्तार से चचा की है , इस के लिए हम आप के बहुत बहुत आभारी है ।

श्री प्रदीप मिश्रा ने पत्र में यह भी कहा है कि मैं अपने दवाखाना यानी क्लिनिक में बैठ कर ही सुनने की कोशिश करता हूं , इस कारण कुछ मरीज नाराज हो जाता है या वे भी कार्यक्रम सुनने बैठ जाते है , अर्थात अपनी जांच कराना तो दूर , वे भी श्रोता बन जाते हैं । मेरे पास बैठा एक नवयुवक मरीज कार्यक्रम सुन रहा है , जो अपना दुख दर्द भूल गया , ऊपर से चाइना रेडियो इंटरनेशनल हिन्दी विभाग का श्रोता बनने तथा मुझ से पूरा विवरण एवं पता मांग रहा है। वाकई सी .आर .आई एक महान मनमोहक बेजोड़ संस्था है ।

कार्यक्रमों की चर्चा में डाक्टर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आज का तिब्बत कार्यक्रम सुना , इस में एक तिब्बती गीत सुना , जिस का हिन्दी अनुवाद इस प्रकार है ---पूर्वी पहाड़ी की चोटी पर उभरता है सफेद चांद , मालूम होता है मेरी प्रेमिका का सुन्दर मुखड़ा । इस तिब्बती गीत ने मेरा मन मोह लिया । काश इस गीत का चीनी लिपि और हिन्दी अनुवाद मेरे पास होती , वाकई इस गीत को गाने वाली यानी गायिका थांगची ने मेरा मन मोह लिया ।

सभी कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक है । एक संक्षिप्त कार्यक्रम ज्यादा मन मोह रहा है और वह है आप से मिले , इस कार्यक्रम में भारत से चीन आए व्यवसायी और चीनी कंपनियों में कार्यरत लोगों से उन के अनुभव , उन का परिचय और उन के कार्यों के बारे में जान कर बहुत अच्छा लगता है । यह संक्षिप्त कार्यक्रम बहुत प्रसिद्ध होगा ।

हसनपुर उत्तर प्रदेश के हरीसचंद्र शर्मा ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं अपने अन्य परिवार सदस्यों के साथ सी .आर.आई के हिन्दी व अंग्रेजी कार्यक्रम ध्यानपूर्वक सुनता हूं । पहले हमें चीन देश के बारे में काफी भ्रांतियां थीं , लेकिन अब धीरे धीरे समझ में आ रहा है कि चीन विश्व शांति , लोकतंत्र तथा प्रगति की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है । इस समय सी .आर .आई के कार्यक्रम प्रत्येक मीटर बैंड पर बड़े ही साफ सुनाई दे रहे हैं । इस के अलावा आप भारतीय फिल्मी संगीत का प्रसारण कर कार्यक्रमों को अत्यन्त मनोरंजक बना रहे हैं । अपने हिन्दी भाषा में जो प्रातःकालीन प्रसारण शुरू किया , वह सराहनीय कदम है । कृपया इस प्रसारण का समय साढे सात से साढ़े आठ बजे प्रातः करने का कष्ट करें ।

भागलपुर बिहार के हमारे पुराने श्रोता श्री इजराइल कस्तूरी ने आप का पत्र मिला कार्यक्रम में किसी एक श्रोता के सुझाव पर अपनी राय हमें भेजी , जो इस प्रकार हैः आप का पत्र मिला हम लोगों का लोकप्रिय कार्यक्रम है , हम लोग इस दिन सभी सदस्य मिल कर एक साथ कार्यक्रम सुनते हैं । कार्यक्रम के पश्चात हम लोग सभी विचार विमर्श भी करते हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040