चीनी राज्य परिषद ने हाल ही में एड्स के इलाज तथा रोकथाम संबंधी नियम प्रकाशित किये , जिनमें एड्स के फैलाव की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तर पर सरकारों की जिम्मेदारी , एड्स के विषाणु ग्रस्त व्यक्तियों तथा एड्स रोगियों के अधिकार व कर्तव्यों को स्पष्ट किया गया है। नियम पहली मार्च से प्रभावी होंगे । इन नियमों के अनुसार कांऊटी स्तरीय जन सरकार को गांवों के एड्स रोगियों तथा शहरों में गरीब एड्स रोगियों को मुफ्त में एड्स संबंधी दवा प्रदान करनी चाहिये , और एड्स के विषाणुओं से ग्रस्त गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में उपचार तथा यह जानकारी भी देनी चाहिये कि किस तरह एड्स मां से शिशु तक फैलता है ।
|