• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-13 15:24:51    
वुथान में थांग्का की संस्कृति

cri

थांग्का चित्र बौद्ध धर्म के दर्शन-शास्त्र का आँखों देखा अभिव्यक्ति है जिन्हेँ रुई या लिनन चित्रों में चित्रकारी की जाती हैं। इन चित्रों में अक्सर साधुओं और संतों के जीवन दर्शाया जाता हैं। थुंगरंग काउंटी के छिंगहाई हुआंगनान प्रिफेक्चर में स्थित इरकुंग के अधिकतर बौद्ध निवासी पन्द्रहवी शताब्दी से अपने अनोखे चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है। थुंगरन काउंटी के वुथुन गाँव को थांग्का का घर माना जाता है। यहाँ के 90 प्रतिशत पुरुष इरकुंग कलाकार हैं। यहाँ की कला इतनी विख्यात है की चोखांग मंदिर और थाअर के भिक्षुक आश्रम वुथान से अपने लिए थांग्का का आर्डर करते हैं। कलाकारिक और आत्मिक संतुष्टि के अलावा यह वुथान के निवासियों के लिए आय का एक बेहतरीन श्रोत भी हैं। अगर हम यह देखते हैं की महज 0.57 एकर जमीन से 1,233 अमरीकी डालर की कमाई होती है ।