• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-13 10:34:02    
पेइचिंग में स्केटिंग का फैशन

cri

यदि आप इस समय पेइचिंग आयें, तो पाएंगे कि स्केटिंग पेइचिंगवासियों का का सब से पसंदीदा खेल बन चुका है। सर्दियों की छुट्टियों में पेइचिंग के विभिन्न स्केटिंग स्थलों में अनेक स्केटिंग प्रेमी इकट्ठे होते दिखते हैं।

लुंग फंग शेन स्केटिंग स्थल पेइचिंग के पश्चिमी उपनगर मन थो गो में स्थित है, जो शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। इस स्केटिंग स्थल के पांच-छैः स्केटिंग रास्तों पर हमने अनेक स्केटिंगप्रेमी देखे। वहां स्केटिंग कर रही सुश्री काओ छ्येन ने कहा, इधर दो-तीन सालों से मैं सर्दियों के मौसम में लगातार यहां स्केटिंग करने आ रही हूं। मैं यहां अपने सहकर्मियों के साथ आती हूं। स्केटिंग करते समय मुझे लगता है कि मानो मैं उड़ रही हूं।

50 वर्गमीटर वाले लुंग फंग शेन स्केटिंग स्थल का वैज्ञानिक डिजाइन अनेक प्राथमिक स्केटिंग प्रेमियों को पसंद आता है। लेकिन, लुंग फंग शेन स्केटिंग स्थल पेइचिंग का मध्य स्तर का स्केटिंग स्थल ही है। पेइचिंग में उस से बड़े दस से ज्यादा स्केटिंग स्थल हैं। हर स्केटिंग स्थल में पहाड़ी केबल गाड़ी उपलब्ध है और यात्रियों को उच्च क्वालिटी वाले स्केटिंग बॉर्ड एवं वस्त्र प्रदान किये जाते हैं। हर स्केटिंग स्थल में एक समग्र सेवा हॉल भी है, जहां रेस्तरां, शॉपिंग सेंटर, विश्रामकक्ष तथा स्केटिंग स्कूल आदि भी हैं। ये स्केटिंग स्थल सर्दियों में यात्रियों को स्केटिंग सेवा प्रदान करने के अलावा, बर्फ की मोटर तथा बच्चों के मनोरंजन पार्क जैसी परियोजनाएं भी चलाते हैं।

लुंग फंग शेन स्केटिंग स्थल में हम उसके निदेशक श्री चांग ली शिन से भी मिले। श्री चांग स्केटिंग विशेषज्ञ हैं और उन का स्केटिंग कौशल बहुत अच्छा है। पेइचिंग के स्केटिंग बाजार की उन्हें बड़ी साफ़ जानकारी है। उन्होंने बताया, वर्ष 2000 में पेइचिंग में प्रथम स्केटिंग स्थल खुलने के बाद से वर्ष 2005 तक दस बड़े स्केटिंग स्थल खुल चुके हैं। यह गति बहुत तेज़ रही है। स्केटिंग करने वालों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है। स्केटिंग करने वाले अब वर्ष 2000 के कई हजार से बढ़कर दस लाख से ज्यादा हो गये हैं। पेइचिंग का स्केटिंग बाजार साल दर साल बेहतर हो रहा है।

पेइचिंग में प्राकृतिक स्केटिंग स्थल बहुत नहीं हैं। हर वर्ष नवम्बर माह के अंत में विभिन्न स्केटिंग स्थल मशीनों के जरिए एक सफेद दुनिया बनाते हैं। नागरिक इन स्केटिंग स्थलों में जाकर स्केटिंग करते हैं। पेइचिंगवासियों को स्केटिंग वाकई बहुत पसंद है। एक चीनी समाजशास्त्री का कहना है कि इसका मुख्य कारण यह है कि पेइचिंगवासी जीवन स्तर उन्नत होने के बाद फैशन व स्वस्थ जीवन पर बड़ा महत्व देने लगे हैं। पहले सर्दियों में लोग फुरसत के समय घर में बैठकर ताश खेलते थे, शराब पीते थे या गाने गाते थे। लेकिन, स्केटिंग इस सब से भिन्न है। पेइचिंग के अधिकांश स्केटिंग स्थल पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित हैं। इनका वातावरण अच्छा है और हवा ताज़ा है। इस तरह के स्थलों में व्यायाम करना लोगों के लिए अत्यन्त अच्छा होता है। आजकल लोग मनोरंजन पर खासा खर्च करते हैं, इसलिए, पेइचिंग में स्केटिंग स्थल बनने के बाद अनेक लोग उनकी ओर आकर्षित हुए हैं।

पेइचिंग की एक सौफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत श्री च्यो छांग अकसर स्केटिंग स्थल जाते हैं। नवम्बर के अंत में स्केटिंग स्थलों के खुलने के बाद वे लगभग हर हफ्ते स्केटिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह खेल बहुत पसंद है। उन के अनुसार, शुरू में स्केटिंग एक खेल ही लगता है और इससे आपका मनोरंजन भर होता है। लेकिन, जब आप स्केटिंग करने लगते हैं तो आप को यह बहुत पसंद आने लगता है। मुझे लगता है कि कोई भी खेल स्केटिंग से अच्छा नहीं है। सर्दियों में स्केटिंग करना शरीर के लिए बहुत अच्छा है।

श्री च्यो न केवल खुद स्केटिंग करते हैं, बल्कि अकसर अपने सहकर्मियों के साथ भी यह खेल खेलते हैं। उन्होंने कहा कि उन के कई निश्चित साथी हैं। हर एक बार वे एक साथ स्केटिंग करते हैं। अब पेइचिंग के उपनगरों में भी कुछ छोटे स्केटिंग स्थल खुल गये हैं, जो व्यक्ति उपनगरों में स्केटिंग नहीं कर पाते वे शहर आकर स्केटिंग कर सकते हैं।

पेइचिंग के छ्याओ यांग पार्क का याबुलुओनी स्केटिंग स्थल एक छोटा स्केटिंग स्थल है। यहां स्केटिंग प्रेमी 24 घंटे अभ्यास कर सकते हैं। स्केटिंग के अलावा, यहां बर्फ की मोटर, बर्फ-फुटबाल आदि मनोरंजक कार्यक्रम भी होते हैं। बच्चे यहां बर्फ के आदमी बना सकते हैं और बर्फ के साथ खेल सकते हैं। हालांकि इस स्केटिंग स्थल का क्षेत्रफल केवल दस हजार वर्गमीटर है, फिर भी स्केटिंग प्रेमियों ने इसका स्वागत किया है।

याबुलुओनी स्केटिंग स्थल में, हम सुश्री ली थाओ से मिले। वे तब तक इस स्केटिंग स्थल में सुबह से दोपहर तक खेल चुकी थीं। उन्होंने कहा ,इस बार मैं प्रथम बार मित्रों के साथ यहां आई हूं। उन सब को स्केटिंग बहुत पसंद है। यह मेरे लिए पहली बार है कि इसलिए मैं सुबह कई बार गिरी पर तीसरे पहर मुझे अच्छा लगा। हालांकि मेरा स्तर इतना उन्नत नहीं है, फिर भी स्केटिंग करते समय मुझे उड़ने का एहसास हुआ।

स्केटिंग पेइचिंग में एक नया खेल आंदोलन है। सुश्री ली थाओ की ही तरह इसके अनेक प्रारंभिक विद्यार्थी हैं। हर स्केटिंग स्थल में अनेक व्यावसायिक कोच भी हैं। श्री चांग तुंग अन एक स्केटिंग स्थल में दो वर्षों से कोच का काम करते हैं और विशेषकर प्रारंभिक विद्यार्थियों को बुनियादी स्केटिंग की जानकारी देते हैं। उन के अनुसार, अभी प्रारंभिक विद्यार्थियों की संख्या बड़ी है। स्केटिंग का जूता भी बहुत बहुत कठोर होता है, इसलिए, नये विद्यार्थी अक्सर गिर पड़ते हैं और कभी-कभी उन्हें नुकसान भी पहुंचता है।

स्केटिंग अपेक्षाकृत खतरनाक खेल है, इसलिए, पेइचिंग में इसके अधिकांश शौकीन युवक ही हैं। श्री च्यांग ने कहा कि वास्तव में स्केटिंग खतरनाक नहीं है, यदि इसे खेलने वाले के पास आत्मरक्षा का विचार हो, तो वह घायल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हाल की स्थिति से देखें तो पेइचिंग में स्केटिंग आंदोलन को पसंद करने वालों की संख्या अधिक हुई है। अनुमान है कि अगले साल यह संख्या और बढ़ेगी।