'बैंक आफ चायना' की क्वांगतुंग खाएफिंग शाखा के भ्रष्टाचार मामले में लिप्त दो संदिग्ध व्यक्तियों के चार साल से फरार होने के बाद , अमरीकी न्याय मंत्रालय ने 8 तारीख को उनके खिलाफ अभियोग चलाया है। चीनी न्याय जगत के विशेषज्ञों ने इस कदम को चीन और अमरीका के न्याय क्षेत्रों में सफल सहयोग बताया है।
जानकारी के अनुसार, कुछ साल पहले 'बैंक आफ चायना' की क्वांगतुंग खाएफिंग शाखा के तीन पूर्व गवर्नर छवी छाओ फान, वी चंग तुंग और छवी को च्वीन ने बड़ी मात्रा में बैंक की पूंजी उड़ा कर उसका दुरूपयोग किया और अपराध का पता लगने के बाद अमरीका में फरार हो गए। वर्ष 2004 में अमरीका ने अपने यहां फरार हुए इन में से एक गवर्नर को गिरफ्तार कर चीनी पुलिस के हवाले कर दिया था।
हाल ही में अमरीकी न्याय मंत्रालय ने धोखाधड़ी व मनी लाउंडरी तथा पासपोर्ट व वीजा में धोखाधड़ी आदि 15 आरोपों में अन्य दो लोगों व उनके परिजनों के खिलाफ याचिका दायर करने की घोषणा की है।
|