चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने नौ तारीख को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रुस ने अपने प्रथम अंतर्राष्ट्रीय युरेनियम संवर्द्धन केंद्र की स्थापना करने के लिए ईरान को आमंत्रित किया है। चीन आशा करता है कि रुस की यह कार्यवाई ईरानी नाभिकीय समस्या के गतिरोध को तोड़ने में मददगार होगी।
श्री खोंग छ्वेन ने कहा कि चीन रुस के सुझाव का समर्थन करता है और मानता है कि यह हालिया गतिरोध को तोड़ने का उम्मीद भरा प्रयास भी है। चीन अंतर्राष्ट्रीय नाभिकीय अप्रसार व्यवस्था को मजबूत करने के सभी प्रयासों का समर्थन करता है और आशा करता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय समानता व सलाह मश्विरे के ज़रिये संबंधित सुझावों पर सहमत्ति प्राप्त कर सकेगा, ताकि विश्व में नाभिकीय हथियारों का प्रसार रुक सके और विभिन्न देश परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग को आगे बढ़ा सकें ।
रुसी पक्ष ने यह जानकारी दी कि ईरान का एक वरिष्ठ प्रतिनिधि-मंडल 16 तारीख को रुस की यात्रा करेगा और उक्त सुझाव पर रुस के साथ सलाह मश्विरा करेगा। ईरान संभवतः इस केंद्र के निर्माण में भाग लेने वाला प्रथम देश बन होगा।
|