चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 7 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमरीका प्रतिरक्षा आकलन रिपोर्ट में चीन के सामान्य रक्षा निर्माण की निराधार आलोचना का कड़ा विरोध करता है।
श्री खुंग छुएन ने कहा कि चीन दृढ़ता से शान्तिपूर्ण विकास के रास्ते की दिशा पर चलकर प्रतिरक्षा रक्षा नीति पर अमल करता आया है । चीन एशिया प्रशांत क्षेत्र व विश्व की शान्ति व स्थिरता की दिशा में काम करने वाली एक महत्वपूर्ण शक्ति है। चीन न पहले कभी किसी देश के लिए खतरा बना था ,न आज न भविष्य में कभी किसी देश के लिए खतरा बनेगा। अमरीका को अपने गलत रूख व कार्रवाई को दुरूस्त कर वस्तुगत व सकारत्मक रूप से चीन के शान्तिपरक विकास को देखना चाहिए और चीन के सामान्य रक्षा निर्माण पर गैरजिम्मेदार कथनों से बचना चाहिये तथा चीन के अन्दरूनी मामलों में दखल देना बन्द करना चाहिए।
|