चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने 7 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन को आशा है कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा संस्था यानी आई ए ई ए की विशेष परिषद की बैठक में ईरान की नाभिकीय समस्या पर पारित किया गया प्रस्ताव, संस्था के ढांचे के अन्तर्गत यथाशीघ्र ईरान के नाभिकीय सवाल का उचित रूप से निपटारा करने में हितकारी होगा।
आई. ए. ई. ए. की विशेष परिषद की बैठक ने पिछले सप्ताह आयोजित अपनी एक आपात-बैठक में ईरान के नाभिकीय सवाल को अन्त में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा-परिषद को सौंप देने का निर्णय लिया था। चीन ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट डाला। श्री खुंग छुएन ने कहा कि चीन हमेशा से अन्तर्राष्ट्रीय नाभिकीय अप्रसार व्यवस्था की गंभीरता व अधिकार की रक्षा का पक्ष लेता आया है और कूटनीतिक वार्ता के माध्यम से उचित रूप से नाभिकीय समस्या का हल ढूंढे जाने की आशा करता है। चीन का मानना है कि नाभिकीय हथियार अप्रसार-संधि के सदस्य देशों को संधि का पालन करने के कर्तव्यों को पूरा करने के साथ-साथ नाभिकीय उर्जा का शान्तिपूर्ण प्रयोग करने का भी अधिकार है ।
|