दक्षिण-अफ्रीका में रह रहे चीनी उत्प्रवासियों के खिलाफ निरंतर हो रहे हत्याकाडों के मद्देनज़र चीन के दक्षिण-अफ्रीका स्थित दूतावास ने दक्षिण अफ्रीकी पुलिस से चीनियों की सुरक्षा की गारंटी मांगी है , ताकि दक्षिण-अफ्रीका में रहने वाली चीनियों के जानोमाल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके ।
चीनी विदेश-मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खुंग छ्वान ने 7 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार विदेशों में रह रहे चीनियों के जानोमाल की सुरक्षा को अत्यंत महत्व देती है । चीन दक्षिण-अफ्रीका में चीनियों के खिलाफ हुए हत्याकाडों पर पूरा ध्यान रख रहा है । चीन ने दक्षिण-अफ्रीका से अपराधियों को कड़ा दंड देने की भी मांग की है ।
|