चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने सात तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन "जापान-जनवादी कोरिया वार्ता" के लिए सुविधाएँ देने को तैयार है।
इन दिनों पेइचिंग में जापान व जनवादी-कोरिया के बीच वार्तालाप का दौर चल रहा है। श्री खोंग छ्वेन ने सात तारीख को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन हमेशा ही इस बात को प्रोत्साहन देता रहा है और इस कदम का स्वागत करता है कि जापान व जनवादी कोरिया वार्तालाप व वार्ता के जरिए इतिहास द्वारा छोड़ी गयीं समस्याओं समेत सभी द्विपक्षीय मामलों का समाधान कर सकेंगे। चीन का मानना है कि यदि जापान व जनवादी-कोरिया वार्तालाप व वार्ता के जरिए संबंधों का सुधार कर सकते हैं, तो यह सारे उत्तर-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में स्थायित्व लाने के लिए लाभदायक होगा। चीन आशा करता है कि जापान व जनवादी कोरिया की वार्ता जारी रहेगी।
ध्यान रहे, जापान व जनवादी-कोरिया ने चार तारीख से पेइचिंग में पांच दिवसीय सरकारी वार्ता शुरु की। वर्तमान वार्ता प्रथम बार एक साथ राजनयिक संबंधों के सामान्यीकरण, जापानी लोगों का अपहरण, इतिहास के बारे में स्पष्टता लाना और नाभिकीय हथियार व मिसाइल आदि विषयों पर केंद्रित है।
|