• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-07 18:15:30    
चीनः फिलिस्तीन के राजनीतिक दलों को मध्य पूर्व की शांति व स्थिरता को साकार करने के लिए प्रयास करना चाहिए

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने सात तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन का मानना है कि सत्ता पर आने वाले फिलिस्तीन के किन्ही भी राजनीतिक दलों को मध्य पूर्व क्षेत्र की चिरस्थायी शांति व स्थिरता को यथाशीघ्र ही साकार करने के लिए प्रयास करना चाहिए।

गौरतलब है कि इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने 27 जनवरी को फिलिस्तीनी विधि निर्माण कमेटी के चुनाव में विजय पायी। श्री खोंग छ्वेन ने संवाददाता सम्मेलन में प्रश्नोत्तर में कहा कि चीन आशा करता है कि यह चुनाव फिलिस्तीन की स्थिरता व विकास को आगे बढ़ा सकेगा। साथ ही उन्होंने बलपूर्वक कहा कि चीन का मानना है कि फिलिस्तीन में चाहे कोई भी दल सत्ता पर रहे, उसे फिलिस्तीनी जनता के बुनियादी कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र संघ के संबंधित प्रस्तावों तथा भूमि के बदले शांति के सिद्धांत के आधार पर शांतिपूर्ण तरीकों और राजनीतिक वार्ता से इज़राइल के साथ विवादों का हल किया जाना चाहिए जिस से मध्य पूर्व क्षेत्र की चिरस्थायी शांति व स्थिरता यथाशीघ्र साकार हो सके ।