• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-07 19:13:35    
वसंत त्यौहार की खुशी में

cri

इधर के दिनों में विश्व के विभिन्न स्थानों में प्रवासी चीनियों व चीनी मूल के लोगों ने तरह तरह की गतिविधियां करके वसंत त्यौहार मनाया।

नोर्वे के प्रवासी चीनियों और चीनी विद्यार्थियों ने तीस जनवरी की रात को ओस्लू में वसंत त्यौहार का मिलन समारोह आयोजित किया। मिलन समारोह बड़ी मैत्री व खुशी के माहौल में रहा।

डैंमार्क के अखिल चीनी संघ और डैन्मार्क के विद्यार्थी संघ आदि स्थानीय प्रवासी चीनियों के संगठनों ने इन दिनों डैन्मार्क के अनेक शहरों में रंग बिरंगी गतिविधियों का आयोजन कर वसंत त्यौहार मनाया।

ट्युनिशिया में कई सौ प्रवासी चीनियों ने ट्युनिशिया स्थित चीनी दूतावास में एकत्र कर वसंत त्यौहार की खुशियां मनाईं।

तीस जनवरी की रात को वेनेजुयल के प्रवासी चीनियों ने वेनेजुयल के वालेन्सिआ शहर के चीनी संघ में वसंत त्यौहार के मिलन समारोह का आयोजन किया।

चीनी परंपरागत त्यौहार वसंत-त्यौहार के दौरान चीनी सड़क-यात्रियों की संख्या बीस-करोड़ से अधिक रही, जो गत वर्ष की तुलना में पांच प्रतिशत से अधिक है।

चीनी यातायात-मंत्रालय के अनुसार, इस साल के वसंत-त्यौहार के दौरान यात्रियों की सुरक्षा बहुत अच्छी रही और कोई विशेष बड़ी दुर्घटना नहीं घटी है। कुछ प्रांतों में वर्षा या बर्फ पड़ी किन्तु स्थानीय यातायात विभागों ने पूर्व चेतावनी के तरीके अपनाये और रास्तों को खुला रखा और बन्द नहीं होने दिया।