• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-02-06 15:54:35    
कंप्यूटर की यू एस बी डिस्क का विस्तार

cri

कंप्यूटर दिन ब दिन हमारे जीवन में गहराई से प्रविष्ट हो रहा है। हमें अक्सर अपने दस्तावेज़ों या सूचनाओं को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक स्थानांतरित करने की जरूरत पड़ती है। यह दस्तावेज़ सुरक्षित करने का माध्यम है। कुछ साल पहले तक चीन में लोग आम तौर पर 3.5 इंच वाली फ्लौपी का प्रयोग कर रहे थे, पर आज अधिकाधिक लोग यू एस बी डिस्क का प्रयोग करने लगे हैं।

यू एस बी डिस्क का आविष्कार चीन के शेनचेन शहर की लांगके विज्ञान व तकनीक कंपनी ने किया। यह सूचना तकनीक के संदर्भ में चीनी तकनीशियनों द्वारा आविष्कृत प्रथम तकनीकी प्रगति मानी जाती है । यू एस बी डिस्क कंप्यूटर के यू एस बी केबल के साथ जोड़ी जाती है और 3.5 इंच वाली फ्लौपी की ही तरह दस्तावेज़ों या सूचना सामग्री का भंडारण कर सकती है , पर 3.5 इंच वाली फ्लौपी की तुलना में यू एस बी डिस्क की भंडारण क्षमता कई हजार गुना अधिक है। शेनचेन शहर की लांगके विज्ञान व तकनीक कंपनी द्वारा उत्पादित नवीनतम यू एस बी डिस्क की भंडारण क्षमता चार गीगा बाइट तक जा पहुंची है । इस कंपनी के तकनीकी निरीक्षक श्री श्यांग फंग ने कहा ,यह यू एस बी डिस्क सिर्फ उंगली जितनी बड़ी है , पर इस की भंडारण क्षमता चार गीगा की है , यानी यह यू एस बी डिस्क 3.5 इंच वाली 3 हजार फ्लौपियों के बराबर है। 3.5 इंच वाली फ्लौपी की भंडारण क्षमता केवल 1.44 मेगा बाइट होती है, इस का मतलब है कि ऐसी एक फ्लौपी में केवल चार डिजिटल फोटो सुरक्षित किये जा सकते हैं।

पेइचिंग की एक उच्च तकनीक कंपनी में कार्यरत श्री ल्यू ने कहा , पहले जब मैं 3.5 इंच वाली फ्लौपी का प्रयोग करता था, तब मैं अक्सर फ्लौपी की सीमित भंडारण क्षमता से परेशान रहता था। अगर मुझे अधिक सूचनाओं का भंडारण करना पड़ता, तो या तो फ्लौपी में सुरक्षित कुछ सूचनाएं मिटानी पड़ती थीं, या नयी फ्लौपी खरीदनी पड़ती थी और जब मैं अपनी ढेर सारी फ्लौपियों में जरूरी सामग्री की खोज करता, तब भी बड़ी मुसीबत होती थी। यहां चर्चा योग्य बात यह है कि 3.5 इंच वाली फ्लौपी बहुत कमजोर होती है और इसे झटके चुंबकीय शक्ति और हद से ज्यादा सर्दी और गर्मी से नुकसान पहुंच सकता है। इसके क्षतिग्रस्त होने पर इसमें सुरक्षित महत्वपूर्ण सूचनाएं गायब भी हो सकती हैं, जिससे अत्यंत तकलीफ उठानी पड़ सकती है।

पर आज सब कुछ आसान हो गया है क्योंकि यू एस बी डिस्क में एक बार में कई मेगा बाइट सूचना सुरक्षित की जा सकती है और सब से नई यू एस बी डिस्क का भंडारण कई गीगा बाइट तक जा पहुंचा है।

पेइचिंग यातायात विश्वविद्यालय में कार्यरत श्री फैनमिंग के अनुसार यू एस बी डिस्क पर उसकी बड़ी भंडारण क्षमता के अतिरिक्त गुणवत्ता और सुनिश्चितता का भी विश्वास किया जा सकता है। यह भारी सुरक्षा वाली वस्तु है। श्री फैन ने बताया कि एक बार उन की यू एस बी डिस्क पानी में गिर गई, जिसमें उन के शोध निबंध तथा पाठ्यक्रम संबंधी सामग्री सुरक्षित थी तो वे बड़े आशंकित हुए। लेकिन जब उन्हों ने उस को सुखा कर कंप्यूटर से जोड़ा, तो उन्हें पता लगा कि डिस्क के सभी दस्तावेज़ सही-सलामत हैं।

वर्तमान चीन में यू एस बी डिस्क कदम ब कदम 3.5 इंच वाली फ्लौपी का स्थान ले रही है। आज विश्व में अनेक कंप्यूटर निर्माता कंपनियों द्वारा उत्पादित कंप्यूटरों में 3.5 इंच वाली फ्लौपी का ड्राइवर भी बाकी नहीं रहा है। इस का मतलब है कि ये कंप्यूटर 3.5 इंच वाली फ्लौपी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इस से हरेक कंप्यूटर बनाने पर सौ य्वान का कम खर्च आता है और कंप्यूटर हल्का हो जाता है। कहा जा सकता है कि यू एस बी डिस्क ने विश्व के कंप्यूटर बाजार को बदल दिया है।

चीन के शेनचेन शहर की लांगके विज्ञान व तकनीक कंपनी वर्ष 2000 में प्रथम बार यू एस बी डिस्क को बाजार में लाई, पर उस समय यू एस बी डिस्क बहुत मूल्यवान चीज़ मानी जाती थी और उस के उपभोक्ता कम थे। इस के बाद चीन और दूसरे देशों के अनेक उत्पादकों ने यू एस बी डिस्क का उत्पादन शुरू किया। इस तरह यू एस बी डिस्क का दाम लगातार घटा और वह कदम ब कदम आम लोगों के जीवन में प्रविष्ट होने लगी।

धीरे-धीरे यू डिस्क का भंडारण भी बढ़ता गया है। कुछ साल पहले यू एस बी डिस्क की भंडारण क्षमता केवल 32 या 64 मेगाबाइट ही थी पर आज आम यू एस बी डिस्क की भंडारण क्षमता 128 से 256 मेगा बाइट यहां तक की एक गीगा तक जा पहुंची है।

पहले चीन के बाजारों में नज़र आने वाली यू एस बी डिस्क आम तौर पर माचिस बौक्स जैसी लगती थीं पर आज बाजार में रंग-बिरंगी यू एस बी डिस्क नज़र आती हैं। कुछ लोग यू एस बी डिस्क को गहने की तरह गले और कलाई तक पर पहनते हैं। पेइचिंग यातायात विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा श्याटियन ने कहा कि यू एस बी डिस्क न सिर्फ एक साधन है, मेरे लिए एक खिलौना भी है, इसलिए मैं इसे गले पर पहनती हूं।

कुछ समय पहले चीन के शेनचेन शहर की लांगके विज्ञान व तकनीक कंपनी ने नयी तरह की यू एस बी डिस्क बाजार में लाई, जो सीडी की तरह है। कंपनी के तकनीशियनों के अनुसार तीन से पांच साल के बाद नयी तरह की यू एस बी डिस्क सीडी की 80 प्रतिशत क्षमता प्राप्त कर लेगी और सीडी की तुलना में अधिक सुविधाजनक तथा मजबूत होगी जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एक दिन यू एस बी डिस्क सीडी का स्थान भी ले सकती है।