चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खुंग छ्वान ने 26 तारीख को पेइचिंग में पत्रकारों से कहा कि देश की आर्थिक उपलब्धियों के प्रति चीन सरकार और चीनी जनता सही विचार अपनाती हैं ।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2005 में चीन का जी डी पी यानी सकल घरेलू उत्पादन मूल्य 22 खरब अमेरिकी डालर तक जा पहुंचा , जो इस से पहले के साल की तुलना में 9.9 प्रतिशत अधिक रहा । श्री खुंग छ्वान ने कहा कि चीन की बड़ी विशाल आबादी के कारण प्रति व्यक्ति के लिए औसत आय केवल 1700 अमेरिकी डालर रही है , जो विश्व के सौवें स्थान के बाद पर रहा है । इस के अतिरिक्त चीन के आर्थिक संचालन में बहुत सी समस्याएं भी मौजूद हैं ।
|