चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने 26 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन आशा करता है कि संबंधित पक्ष इरान की नाभिकीय समस्या पर यथार्थ कदम उठाकर परिस्थिति में शैथिल्य लाऐंगे।
इरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी के सचिव, नाभिकीय समस्या के प्रथम वार्ताकार श्री लारिजानी अब पेइचिंग की यात्रा कर रहे हैं। 26 तारीख को वे क्रमशः चीनी विदेश मंत्री ली च्याओ शीन और स्टेट कांसुलर श्री थांग चा श्वेन से मुलाकातें कीं।
श्री खोंग छ्वेन ने 26 तारीख को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में परिचय देते हुए कहा कि श्री ली च्याओ शिन ने श्री लारिजानी के साथ वार्ता के समय स्पष्ट रुप से कहा कि चीन आशा करता है कि विभिन्न पक्ष संयम रखेंगे और फरवरी माह में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था की परिषद के सम्मेलन से पहले राजनयिक प्रयास को और बढा देंगे, ताकि वार्ता की बहाली के लिए अनुकुल स्थितियां तैयार हो सके।
ध्यान रहे, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था की परिषद दो फरवरी को वियना में एक आपात बैठक बुलाएगी और इरानी नाभिकीय समस्या पर विचार विमर्श करेगी।
|