• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-01-26 16:13:51    
वार्षिक प्रतिभाशाली आर्थिक व्यक्तियों के चयन ने चीनी आर्थिक विकास में चार चांद लगाए

cri

हाल ही में एक जनमत संग्रह व विशेषज्ञों के आकलन के बाद, वर्ष 2005 का चीनी वार्षिक प्रतिभाशाली आर्थिक व्यक्तियों के चयन का परिणाम औपचारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। निर्वाचित दस प्रतिभाशाली आर्थिक व्यक्ति सभी के सभी उद्योग जगत से चुने गए हैं, उन के उद्योगों की सफलता और चीनी आर्थिक व समाज के विकास पर किए गए योगदान उनके चुने जाने के महत्वपूर्ण तत्व रहे हैं।

निसंदेह चीन के आर्थिक को पिछले 20 से अधिक सालों में विश्व आकर्षक सफलताए प्राप्त हुई हैं, 9 प्रतिशत से अधिक कुल घरेलु उत्पादन मूल्य वृद्धि दर के लगातार कायम रहने से, चीन के आर्थिक की कुल मात्रा दुनिया के छठे स्थान पर गिनी जाने लगी है। लेकिन आर्थिक की तेज वृद्धि के साथ साथ , चीन के उद्योग की सृजन क्षमता इतनी बलवान नहीं है, उत्पादों के अतिरिक्त मूल्य के नीचे होने जैसी समस्याए धीरे धीरे उभर रही हैं। चीन के आर्थिक के अनवरत विकास को बरकरार रखने के लिए अधिकाधिक चीनी लोग उद्योगों से स्वंयसृजन बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण हैसियत पाने वाली उच्च कोटि के वैज्ञानिक व तकनीकी उत्पादों का विकास करने की अपील कर रहे हैं।

इस पृष्ठ भूमि के अन्तर्गत , चीन के चुंगसिन माइक्रो इलोक्ट्रोनिक कम्पनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी तंग चुंग हान ने 9 सालों के भीतर स्वंय विकसित डिजीटल मल्टी मीडीया चिप ने , जिसे चीनी चिप का नाम दिया गया है, दुनिया के कम्पयूटर पिक्चर चिप का 60 प्रतिशत के बाजार हिस्से को अपने कब्जे में रख लिया है , वह बिना किसी बहस रोकटोक से वर्ष 2005 के चीनी वार्षिक प्रतिभाशाली आर्थिक व्यक्ति के सबसे उंचे पुरूस्कार से सम्मानित किए गए । पुरूस्कार सम्मानित समारोह में श्री तंग चुन हान ने हमे बताया कि मैने तो स्वंयसृजन के रास्ते पर बिना किसी हिचकिचाहट से चलने वाले एक संघर्ष पीढ़ी की ओर से यह इनाम पाया है। यह एक प्रतीक चिन्ह है, जो इस बात का सबूत है कि हमने बाजार को अपनी निर्देशन दिशा बना ली है, स्वंयसृजन को अपने उद्योग का मुख्य ढांचा का रूप धारण कर लिया है व स्वंय अपनी बौद्धिक संपदा संरक्षण अधिकार हैसियत पाने वाली केन्द्रीय सृजन आर्थिक व्यवस्था कायम कर ली है।

चीन की समुद्री तेल कम्पनी के महा प्रबंधक पो छंग वी चीन के उद्योगों को विदेशों में विस्तार करने की सबसे हिम्मत रखने वाले व नवीन विचारधारा से मेल रखने वाले प्रतिभाशाली आर्थिक व्यक्ति हैं।

श्री पो छंग वी ने वर्ष 2005 में अमरीका के नौ सबसे बड़े तेल कम्पनियों में से यूनोकाल कम्पनी को 18 अरब 50 करोड़ अमरीकी डालर से खरीदने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि यह खरीददारी अमरीका के घरेलु राजनीतिक दबाव के आगे विफल हो गई , परन्तु श्री पो छंग वी के लिए यह अनुभव उनकी कम्पनी यहां तक कि सभी चीनी उद्योगों जगत के लिए भी लाभदायक रहे हैं। उन्होने कहा हमारे शेयर होल्डर नहीं मानते कि वह इस खरीददारी में पराजित हुए हैं, क्योंकि हमने अन्तरराष्ट्रीय पूंजी बाजार में अन्तरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ पंगा लगाया है, सभी जानते है कि इस खरीददारी के सफल न हो सकने का कारण क्या है, लेकिन शेयर होल्डरों ने हमारी हिम्मत पर बड़ी खुशी जतायी है, पूंजी बाजार का मानना है कि हम एक परिपक्व उद्योग है। इस बार के संघर्ष में चीनी उद्योगों ने अन्तरराष्ट्रीय बाजार में बेहतरीन छवि छोड़ी है, जो पैसों से खरीदी नहीं जा सकती है।

वर्ष 2005 के चीनी वार्षिक प्रतिभाशाली आर्थिक व्यक्ति चयन में राजकीय उद्योग के प्रतिनिधि इ ली समूह के बोर्ड मेनेजर फान कांग भी हैं। उन्होने गत वर्ष 10 अरब य्वेन की बढ़िया बिक्री रकम रिकार्ड कायम किया था। उधर चीनी समुद्र परिवहन समूह के महा प्रबंधक वए च्या फू ने गत वर्ष 10 करोड़ य्वेन पूंजी इकटठा कर चीन की पहली उद्योग परोपकारी कोष की स्थापना की थी। हाएसिन समूह कम्पनी के बोर्ड मेनेजर चओ हओ च्येन के नेतृत्व वाले उद्योग ने स्वंयसृजन बौद्धिक संपदा संरक्षण अधिकार की हैसियत पाने वाली अपनी हाई डिफिशन टीवी प्रोसेसर का निर्माण कर अपने सुव्यवस्थित उत्पादन को एक नयी शक्ति प्रदान की।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040