चीन ने अंटार्कटिका का अनुसंधान किया । चीन का उन्नीसवां अंटार्कटिका सर्वेक्षण दल ने कुछ समय पूर्व वैज्ञानिक सर्वेक्षण जहाज श्वेईलूं पर सवार होकर पूर्वी चीन के शांगहाई बंदरगाह से रवाना होकर अंटार्कटिका का दौरा किया । सर्वेक्षण दल के एक सौ चालीस सदस्यों ने , अंटार्कटिका में स्थापित चीन के दो वैज्ञानिक सर्वेक्षण केंद्रों छांगचंग और चूंगशान में चार महीने रहकर , इस महाद्वीप के मौसम , बर्फ और जीवों का सर्वेक्षण व अनुसंधान किया ।
|