• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-01-24 13:03:26    
लिन ची प्रथम हाईस्कूल का दौरा

cri

लिन ची प्रिफैक्चर के एकमात्र हाईस्कूल लिन ची प्रथम हाईस्कूल की स्थापना वर्ष 1997 में हुई । स्कूल का क्षेत्रफल एक लाख 33 हज़ारवर्ग मीटर है जिसमें एक बड़ी इमारत, खेल का मैदान और सुन्दर छात्रावास हैं । लिन ची प्रथम हाई स्कूल के तीन तरफ़ पहाड़ हैं और एक तरफ़ नी यांग नदी। इसे पढ़ने की एक अच्छी जगह माना जाता है । स्कूल के आसपास के हरे पहाड़ हर रोज़ विद्यार्थियों के पढ़ने, गाने और हंसने की आवाज़ सुनते हैं औऱ खेल मैदान में दौड़ते, कूदते बच्चों को देखते हैं।

लिन ची प्रथम हाई स्कूल के उप प्रधानाचार्य कुलपति छाई ची का विचार है कि भीतरी इलाके के विचार और पढ़ाई की आदत का तिब्बत में कोई मुकाबला नहीं है और वर्तमान में यहां के वातावरण के अनुकूल काम करना सब से महत्वपूर्ण है। उन का खयाल है कि भीतरी इलाके से सीखे गये पढ़ाई के प्रगतिशील तरीके को स्थानीय वस्तुस्थिति के अनुकूल होना चाहिए और धीरे-धीरे सुधार किया जाना चाहिए।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिन ची प्रिफ़ैक्चर का एकमात्र हाई स्कूल सिन ची प्रथम हाई स्कूल पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ बुनियादी संस्थापनों के विकास को भी महत्व देता है। हाल के वर्षों में स्कूल का पैमाना बड़ा हो रहा है और पढ़ाई की गुणवत्ता स्थिरता से उन्नत हो रही है । श्री छाई ची ने कहा

"वर्ष 2001 में क्वोंग तुंग प्रांत की सहायता से हमारे यहां एक स्कूली नेट की स्थापना हुई । इसे तब तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का प्रथम स्कूली नेट माना गया। इस के अलावा, दूरशिक्षा के लिए हमारे स्कूल में एक नेटवर्क कक्षा भी खोली गयी । यह कक्षा सी छ्वान प्रांत की राजधानी छंग तु के सातवें हाई स्कूल से संबंधित है । इसका मतलब है कि हम छंग तु के सातवें हाई स्कूल की पढ़ाई की उच्च गुणवत्ता वाले संसाधनों से अपने विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं , जिस का विद्यार्थियों ने स्वागत किया है।"

लिन ची प्रथम हाई स्कूल के उपप्रधानाचार्य छाई ची ने जानकारी दी कि स्कूल में बहुमाध्यमी क्लासरूम, नेट क्लासरूम, टी.वी व्यवस्था, इलेक्ट्रोनिक क्लासरूम तथा आधुनिक क्लासरूम हैं। इन संस्थापनों के माध्यम से लिन ची प्रथम हाई स्कूल इंटरनेट युग में प्रवेश कर चुका है, जिस से स्कूल में पढ़ाई के तरीके का तेज़ विकास हुआ है।

तानजेन सांगबू लिन ची प्रथम हाई स्कूल का एक विद्यार्थी है । उस के विचार में यह स्कूल बहुत सुन्दर ही नहीं है, यहां पढ़ाई की स्थिति भी अच्छी है। वह यहां पढ़ने के मौके को बहुत मूल्यवान समझता है। तानजेंन सांग बू को अपने भविष्य को लेकर पक्का विश्वास है । उस ने कहा

"मैं स्कूल में अच्छी तरह पढ़ना चाहता हूं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में राजधानी पेइचिंग के एक अच्छे विश्वविद्यालय में दाखिल हो सकूंगा । मैं वर्ष 2008 में पेइचिंग में ओलिंपिक खेल समारोह देखना चाहता हुँ ।"

लिन ची प्रथम हाई स्कूल के अध्यापक-अध्यापिका अच्छी तरह काम करते हैं । उन के विचार में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने का तिब्बत के भविष्य से संबंध है । 26 वर्षीय यांग छू श्वुन इस स्कूल के एक अध्यापक हैं । विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद वे क्वांग तुंग प्रांत से यहां आए। तिब्बत में रहते हुए अब तक तीन साल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे तिब्बत से गहरा प्यार करते हैं । उन का कहना है

" बड़े शहर में रहना मुझे बहुत भारी लगता है। यहां काम का ज्यादा दबाव नहीं है और प्राकृतिक दृश्य भी सुन्दर है । मेरा विचार है कि अपने अनुकूल स्थान खोजना मानव के लिए सब से महत्वपूर्ण बात है। लगता है कि मैं तिब्बत के वातावरण व पारिस्थिति के अनुकूल हूँ ।"

इस अध्यापक ने यह भी कहा कि तिब्बत के पास पुराना इतिहास, रंगबिरंगी संस्कृति और सुन्दर दृश्य हैं। यहां के लोग बहुत सादे हैं। हालांकि तिब्बत में जीवन बिताना भीतरी इलाके से कहीं कठिन है, फिर भी उन्हें यह सुखमय लगता है। श्री यांग ने तिब्बत में शादी की। उन्होंने सदा के लिए यहां रहने का संकल्प लिया है और तिब्बत के पवित्र स्थल में प्रवेश करना चाहते हैं ।

विद्यार्थियों के पढ़ने की आवाज़ के बीच मैं ने लिन ची प्रथम हाई स्कूल से विदा ली। स्कूल के द्वार के सामने नी यांग नदी का पानी कल- कल बह रहा था और आसपास के पहाड़ चुप खड़े थे, मानो इस मधुर आवाज़ को सुन रहे हों ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040