• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-01-24 18:24:52    
जापान को यथार्थ कार्यवाइयां कर चीन-जापान संबंध सुधारना चाहिए

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री खोंग छ्वेन ने 24 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का मानना है कि जापान को यथार्थ कार्यवाइयां कर दोनों देशों के संबंधों को सुधारना चाहिए।

जापानी प्रधानमंत्री कोईजुमी जुनीचीरो और विदेशमंत्री टारो असो ने हाल में अलग-अलग तौर पर कहा कि वे चीन-जापान संबंधों को बड़ा महत्व देते हैं। श्री खोंग छ्वेन ने कहा कि चीन का जापानी नेताओं के चीन के साथ संबंधों के बयान पर ध्यान गया है। चीन का मानना है कि जापान को यथार्थ कार्यवाइयां कर दोनों देशों के संबंधों में सुधार करना चाहिए। चीन सरकार इतिहास से सबक लेकर भविष्योन्मुख चीन-जापान मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों का विकास करती रहेगी।

श्री खोंग छ्वेन ने थाईवानी क्षेत्र के पूर्व नेता ली तंग ह्वेई के मई माह में जापान की यात्रा करने को लेकर संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। उन्होंने कहा कि थाईवान समस्या चीन के केंद्रीय हित से संबंधित है और चीन-जापान संबंधों के राजनीतिक आधार से भी इसका संबंध है। चीन ने जापान से चीन-जापान संयुक्त वक्तव्य समेत तीन राजनीतिक दस्तावेजों का कड़ाई से पालन करने के सिद्धांत पर यथार्थ कार्यवाइयों से थाईवान समस्या पर दिये गये अपने वचनों का पालन करने और थाईवान संबंधी समस्याओं का अच्छी तरह समाधान करने की मांग की।