• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-01-24 08:45:56    
हिन्दी कार्यक्रमों के बारे में विभिन्न रायें

cri

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अहमद ने हमें भेजे पत्र में कहा कि मैं सी .आर .आई का बहुत पुराना श्रोता हूं . सी .आर .आई का हिन्दी कार्यक्रम रोज तरक्की कर रहा है , श्रोताओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है ,यह सब आप लोगों की देन है , इस वक्त सी .आर .आई विश्व का दूसरा बड़ा रेडियो स्टेशन है ,यह हमारे लिए खुशी की बात है । आप की आवाज बहुत सुन्दर है ।

ची का भ्रमण बहुत ही सुन्दर एंव लाभदायक कार्यक्रम है , इस कार्यक्रम से बहुत कुछ हासिल होता है । इस के अलावा सभी कार्यक्रम रोचक तथा ज्ञानवर्धक होते हैं ।

आजमगढ़ के फहीम अंवार ने हमें पत्र लिख कर कहा कि आशा है कि वर्ष 2005 भी सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के लिए मंगलकारी सिद्ध होगा । सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम अत्यन्त रोचक ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक होते हैं । मुझे सभी कार्यक्रम अच्छे लगते हैं । चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम जो शनिवार को प्रसारित किया जाता है , मुझे पसंद आता है । मेरा सुझाव है कि इस कार्यक्रम की एक पुस्तक भी होनी चाहिए , जो कार्यक्रम सुनते समय हम लोग उसे देख कर और अच्छी तरह कार्यक्रम सुन सकें तथा चीनी भाषा सीख सकें । इस के अलावा श्रोता वाटिका में भी एक अंक चीनी सीखने का होना चाहिए , इस प्रकार हम अच्छी तरह चीनी भाषा सीख सकें ।

मऊ उत्तर प्रदेश के महलेका तबस्सुम ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं और मेरी क्लब के सभी सदस्य आप का कार्यक्रम प्रतिदिन एकत्र हो कर सुनते हैं . मैं न्यू लाईफ रेडियो लिस्ट क्लब की एक सदस्य हूं । गीत संगीत हमें मीठी मीठी , मधूर मधूर गीत सुनाता है और आप का कार्यक्रम आज का तिब्ब्त हमें तिब्बत के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त कराता है । आप का कार्यक्रम आप का पत्र मिला हम श्रोताओं के पत्रों को सुनाता है , आप के सभी कार्यक्रम ज्ञान से भरपूर और मनोरंजक एवं लाभदायक होता है । मैं आप से रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरे पत्र को उचित स्थान दे । मैं आप से निवेदन करती हूं कि आप मेरे क्लब के लिए नियमित रूप से श्रोता वाटिका एवं अन्य सामग्री भेजें ।

दरभंगा बिहार के प्रहलाद कुमार ठाकुर ने सी .आर .आई के नाम भेजे पत्र में कहा कि आप के प्रसारणों से हमें चीन के बारे में बहुत जानकारी मिली है । पहले पश्चिमी प्रसारण माध्यम से जो जानकारी मिलती थी , उस से चीन के बारे में जो गलत धारणा थी , वह दूर हो गई है । पहले चीन में मानवाधिकारों का उल्लंघन , जनता के अधिकारों का हनन आदि बातें सुनने को मिलती थी , अब जानता हूं कि चीन में लोगों की कितनी सुविधाएं मिलती है । विकास की गति चरमोत्कर्ष पर है । जनता बहुत खुश है । छोटी मोटी घटनाएं तो सभी प्रकार के सरकारों से , चाहे वे पूंजीवादी हो या लोकतांत्रिक , घटती रहती है , जिसे पश्चिमी मीडिया बढ़ाचढ़ा कर पेश करते हैं ।

आप के समाचार , वार्ता और लेखों का आयाम भी विस्तृत हुआ है । आप के दिल्ली के संवाददाता हुंगसन जी की रिपोर्टों से हमें भारतीय घटनाओं की विस्तृत जानकारी हमेशा उपलब्ध होती है । आप के समाचारों का स्तर भी अन्य प्रसारण स्टेशनों जैसे बीबीसी आदि के समान स्तर का एवं निष्पक्ष होते हैं । अब निश्चय ही श्रोताओं की संख्या पर्याप्त संख्या में बढ़ेगी ।

आप के कार्यक्रम और भारतीयों की भेंटवार्ताओं से हमें चीन के बारे में पर्याप्त जानकारी मिलती है । इस से जानता हूं कि चीनी नागरिक कितने खुशहाल व मिलनसार है । वहां हो रहा विकास कार्य , चीन की ऐतिहासिक स्थल व अन्य पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी मिलती है ।

गोणडा उत्तर प्रदेश के पुष्पा श्रीवास्तव ने सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम लिखे पत्र में कहा कि आप के द्वारा प्रेषित श्रोता वाटिका , सुन्दर सान कार्ड और फुलों की आकृति प्राप्त हुई । मुझे प्रसन्नता की प्राप्ति कराने हेतु आप को कोटि कोटि धन्यावाद । आप के यहां से प्रसारित चीनी लोक गीत सुनने में तो अच्छा लगता है , परन्तु अर्थ समझ में तभी आता है , जब आप उस का अनुवाद सुनते हैं। समाचारों का स्तर भी उच्च कोटि का है , इस से हमें प्रमुख घटनाओं की जानकारी सरलता से मिल जाती है , एक प्रार्थना है कि प्रश्नोत्तर के कार्यक्रम को तीस मिनट का कर दें । सी .आर .आई दिन प्रतिदिन लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे , इसी दुआ के साथ ।

आरा बिहार के ब्रजेश कुमार पांडये ने सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण के लिए लिखे पत्र में कहा कि जैसा कि आप जानते हैं , हमारा क्लब अपनी स्थापना के समय से ही सी .आर .आई के प्रति प्रतिबद्ध रहा है । हमारे उद्देश्यों में सी .आर .आई को अधिकाधिक रेडियोधारियों तक पहुंचाने के साथ साथ सी .आर .आई के कार्यक्रमों पर गंभीर व विवेचनात्मक बहस का प्रतिपादन करना रहा है । हम इस में कहां तक सफल रहे हैं , यह सी .आर .आई हिन्दी विभाग बता सकता है । हम तो सिर्फ प्रयास करना जानते हैं । आशा है कि वर्ष 2005 में भी आप के उत्साहवर्धन से हमारा प्रयास जारी रहेगा ।

वर्ष 2004 सी .आर.आई के लिए निश्चित ही अत्यन्त अच्छा रहा . सी .आर .आई एवं श्रोताओं के बीच संबंध और प्रगाढ़ हुए । सी .आर .आई के कार्यक्रमों की लोकप्रियता में काफी बढ़ोत्तरी हुई तथा कार्यक्रमों की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ । भारत चीन संबंध सेतु का काम और भी बेहतरीन तरीके से सी .आर .आई ने किया ।

वर्ष 2005 में हमारी आशाएं इसलिए और भी बढ़ जाती है कि सी .आर .आई विकास के पथ पर अग्रसर है । अपनों की आशाएं ही तो कार्य करने को उत्प्रेरित करती हैं । प्रशंसा से अधिक आलोचना पर ध्यान देने की नीति अपनाएं ।

मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के सादाब आलम ने हमें भेजे पत्र में लिखा कि आज सी .आर .आई का कार्यक्रम सुना , काफी अच्छा लगा , इस कार्यक्रम से बहुत कुछ ज्ञात हुआ , जैसे वायु व ऊर्जा के विकास से भीतरी मंगोलियाई क्षेत्र में बिजली का प्रबंध हुआ , इस बिजली से बहुत से काम किए जा रहे हैं । फलस्वरूप अब भीतरी मंगोलिया में बहुत से काम आसान हो गए हैं । चरवाहों के जीवन में ऊर्जा के विकास से काफी उन्नती हुई है एवं उन की औसत आय भी बढ़ी है , जिस से उन के रहन सहन में काफी तबदीली हुई है । इस कार्य में चीन सरकार ने काफी मदद की है ।

पेइचिंग विश्वविद्यालय में भारतीय छात्रों से बातचीत अच्छी लगी ,इस से ज्ञात हुआ कि पेइचिंग विश्वविद्यालय के शिक्षक सभी छात्रों से समान व्यवहार करते हैं । वह अपने बच्चों की तरह सब से प्यार करते हैं , कभी भी गुस्सा नहीं करते हैं । छात्रों को पढ़ाने के लिए वे भी बड़ी मेहनत करते हैं । पेइचिंग विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यापक के साथ दीर्घ साक्षात्कार भी अच्छा लगा।

.

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040