• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-01-23 12:15:16    
चीन में 2008 ओलिंपिक की तैयारी

cri

आज के इस कार्यक्रम में हम आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रेहान प्रवीन और आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के ही मासूद अहमद आजमी, औरेया, उत्तर प्रदेश के देशपाल सिंह सेंगर, कोआथ, बिहार के राकेश रौशन, शेख जफर हसन, हाशिम आज़ाद, खैरून निसा, रज़ीया खातुन, खाकसार अहमद, बाबु अकरम तथा मऊ,उत्तर प्रदेश के अनुराग दीप, दीपा यादव, ऊषा देवी, राथिका देवी के पत्र शामिल कर रहे हैं।

पहले आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रेहान प्रवीन और आजमगढ़ ,उत्तर प्रदेश के ही मासूद अहमद आजमी के पत्र लें। उन्होंने अपने पत्रों में वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलंपियाड के बारे में विस्तार से जानकारी देने को कहा है और पूछा है कि क्या 2008 में होने वाले चीन ओलंपिक में भारत का बहुचर्चित खेल कबड्डी भी सम्मिलित रहेगा।

तो आइए अब हम इस सवाल का विस्तार से जवाब देने का प्रयास करते हैं। श्रोता दोस्तो, वर्ष 2008 में 29 वें ओलंपिक खेल का उद्घाटन 8 अगस्त की रात 8 बजे चीन की राजधानी पेइचिंग में होगा।

राजधानी पेइचिंग के अतिरिक्त थ्येनचिन, छीनह्वांगताओ, शनयांग और शांहाई को भी 29 वें ओलंपियाड की सेवा का गौरव मिला है।

पेइचिंग ओलंपिक खेल में पथमैदान, रॉविंग, बैडमिंटन, बेसबाल, बास्केटबाल, मुक्केबाजी, केनोइंग, रोड साइक्लिंग, ट्रैक साइक्लिंग, माउंटेन साइक्लिंग, बी एम एक्स साइक्लिंग, इक्वेस्ट्रेयन जम्पिंग, इक्वेस्ट्रेयन ड्रिसेज और इक्वेट्रेशन इवेंट, तलवारबाजी, फुटबाल, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स, ट्रेमपोलिन जिमनास्टिक्स और रिदमिक जिमनास्टिक्स, भारात्तोलन, हैंडबाल, हॉकी, जूडो, ग्रीको-रोमन कुश्ती और मुक्त कुश्ती, तैराकी, सिनक्रोनाइज्ड स्वीमिंग, गोताखोरी, वॉटर पोलो, मार्डन पेंटेथलोन, सॉफ्टबाल, तायक्वोनडो, टेनिस, टेबल टेनिस, शूटिंग, तीरंदाजी, ट्राएथलोन, वॉलीबाल और बीच वॉलीबाल शामिल होंगे। अफसोस है कि इन में कबड्डी शामिल नहीं होगी।

पेइचिंग ओलंपियाड के 12 फुटबाल मैच 7 से 15 अगस्त के बीच होंगे।

छीनह्वांगताओ पेइचिंग से 380 किलोमीटर दूर है। यहां फुटबाल के 11 मैच होंगे।

उत्तर-पूर्वी चीन के शनयांग और पूर्वी चीन के शांहाई में भी अलग- अलग तौर पर फुटबाल के दस-दस मैच होंगे।

छिंगताओ शहर पूर्वी चीन के समुद्रतट पर स्थित है। पर्यटकों के लिए यह एक रमणीक स्थल है। 29 वें ओलंपियाड की सेलिंग व सेलबोर्डिंग की प्रतिस्पर्द्धाएं यहां होंगी।

हाल में सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के 117 वें पूर्णाधिवेशन में पेइचिंग ओलंपियाड आयोजन समिति व हांगकांग घुड़दौड़ महासंघ इस पर एकमत हुए कि पेइचिंग ओलंपियाड की घुड़दौड़ की स्पर्द्धाओं के स्थल का स्थानांतरण हांगकांग कर दिया जाए। हांगकांग घुड़दौड़ महासंघ ने वादा किया कि घुड़दौड़ की स्पर्द्धा के पथ के निर्माण के लिए वह 80 करोड़ हांगकांग डालर का अनुदान करेगा।

2008 के पेइचिंग ओलंपियाड में कुल 31 जिमनाजियमों व स्टेडियमों को प्रयोग में लाया जाएगा। इन में से 12 परियोजनाओं का निर्माण इस समय जोरों पर हैं। ये हैं राष्ट्रीय स्टेडियम, राष्ट्रीय स्वीमिंग केन्द्र, राष्ट्रीय जिमनाजियम ओलंपिक गांव, उखअसुंग संस्कृति एवं खेलकूद केन्द्र, पेइचिंग तकनालाजी विश्वविद्यालय जिमनाजियम, ओलंपिक वाटर पार्क, पेइचिंग ओलंपिक पार्क कांफ्रेंस सेन्टर, पेइचिंग शूटिंग हाल, लाओशान साइक्लिंग इंडोर स्टेडियम, पेइचिंग विश्वविद्यालय जिमनाजियम, चीनी कृषि विश्वविद्यालय जिमनाजियम और पेइचिंग विज्ञान एवं तकनालाजी विश्वविद्यालय जिमनाजियम।

इस के अलावा मजदूर जिमनाजियम, पेइचिंग फ्लाइंग डिस्क शूटिंग रेंज, फंगथाई सॉफ्ट बाल ग्राउंड, पेइहांग विश्वविद्यालय जिमनाजियम, लाओशान माउंटेन साइक्लिंग ग्राउंड, ओलंपिक केन्द्र स्टेडियम और इंगतुंग स्वीमिंग पुल का विस्तार किया जाएगा।

हॉकी, रोड साइक्लिंग, तीरंदाजी, बी एम एक्स, बीच वालीबाल और ट्राएथलोन के लिए नए स्थलों का निर्माण किया जाएगा।

अब औरेया, उत्तर प्रदेश के देशपाल सिंह सेंगर का पत्र देखें। उन्होंने पूछा है कि वर्तमान चीन में शौचालयों की क्या स्थिति है। मसलन आबादी का कितना हिस्सा शौचालयों का प्रयोग करता है और क्या यह शत प्रतिशत है।

 देशपाल सिंह सेंगर भाई, चीन के शहरों में शौचालयों की खासी बड़ी संख्या है, पर पहले ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का प्रयोग इतना ज्यादा नहीं था।

वर्ष 1993 में सरकार ने चीन में सुरक्षित शौचालयों के प्रसार की दर 7.5 प्रतिशत पायी, दूसरी तरफ 12 करोड़ गांववासी शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहे थे। यदि वहां शौचालय थे भी, तो बेहद सरल।

इससे पूर्व वर्ष 1985 में पश्चिमी विकसित देशों के शौचालय देखने के बाद चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के प्रोफ़ेसर श्री चू चा-मिंग ने शौचालयों में सुधार लाने की अपील की थी। उधर-मध्य चीन के य्वीछंग जिले के रोग निरोधक केन्द्र के डाक्टर श्री सुंग लह-शीन ने सुरक्षित शौचालय का आविष्कार किया। उन्हें श्रीमान शौचालय की उपाधि दी गई। यह नए ढंग का शौचालय बहुत सुरक्षित है। इस शौचालय के प्रयोग से मल में मौजूद किटाणु नष्ट करने और बदबू भी मिटाने का प्रबंध है।