• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-01-23 11:08:09    
फोटोग्राफ़र जाओ बो और माता-पिता

cri

पिछले तीस वर्षों में मशहूर चीनी फ़ोटोग्राफ़र जाओ बो ने अपने माता-पिता के हज़ारों फ़ोटो खींचे, जो उन के जीवन का ब्यौरा देते हैं। जाओ बो की"मेरे माता-पिता"शीर्षक वाली फ़ोटो प्रदर्शनी की बड़ी धूम मची। चीनी मीडिया ने इस का उच्च मूल्यांकन करते हुए इसे"पूरे चीन पर प्रभाव डालने वाली प्रदर्शनी"बताया।

अपने माता-पिता के प्यार को जाओ बो ने बहुत गहराई से महसूस किया। वर्ष 1974 में जाओ बो ने एक साथी कर्मचारी के पुराने कैमरे से अपने माता-पिता का पहला फोटो खींचा। जाओ बो ने कहा कि उनके पास तब तक अपने माता-पिता का कोई फ़ोटो नहीं था। इसके बाद जब भी उन के पास कैमरा होता, वे तुरंत अपने माता-पिता के फ़ोटो खींचना चाहते। जाओ बो को याद है कि पहली फ़ोटो खींचे जाने के समय उनके माता-पिता शर्माये भी। माता ने इसके लिए नए कपड़े पहने, जो त्योहार के समय पहने जाते हैं। पिता ने अपनी युवावस्था का सूट पहना। उन के लिए फोटो खींचना बड़ी भव्य रस्म थी।