|
|
(GMT+08:00)
2006-01-20 20:08:44
|
तिब्बती पठार पर के मनोहर दृश्य
cri
चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के अनौखी भूतत्वीय सनसाधन दिन ब दिल अधिकाधिक पर्यटकों , वैज्ञानिकों और कलाकारों को अपनी ओर खिंच लेते हैं । आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले ग्यारह महीनों में तिब्बत ने कुल सत्तर लाख से अधिक देशी विदेश पर्यटकों का सत्कार किया है और पर्यटन आय एक अरब अस्सी करोड़ चीनी य्वान से अधिक हो गयी है । यहां बता दें कि विश्व छत के नाम से प्रसिद्ध तिब्बत पठार की भूतत्वीय सूरती सनसाधनों की भरमार होती है , इस से तिब्बत दिन ब दिन पर्यटन और वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आकर्षण केंद्र बन गया है ।
|
|
|