चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री कुंग छुआन ने 19 तारीख को पेइचिंग में कहा कि राजनयिक उपायों से ईरान की नाभिकीय समस्या हल करना एक अच्छा विकल्प है और विभिन्न पक्षों के हितों से मेल खाता है।
यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करने वाले जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था से ईरान की नाभिकीय समस्या को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में पेश करने के लिए एक प्रस्ताव करने की तैयारी का आग्रह किया है। श्री कुंग छुआन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब तक चीन को इस प्रस्ताव की ठोस जानकारी नहीं है। लेकिन चीन को विभिन्न पक्षों को संयम रखकर शांति वार्ता से ईरान की नाभिकीय समस्या का हल करने की आशा है। चीन इस से संबंधित सभी कोशिशों का समर्थन करता है।
|