• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-01-19 19:12:21    
पेइचिंग ओलम्पियाड के शुभंकरों ने प्रदान किया वाणिज्य का सुअवसर

cri

वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलम्पिक के शुभंकरों फू वा या खुशहाल गुड़ियों को पिछले हफ्ते सार्वजनिक किया गया और इसके फौरन बाद, फू वा अंकित वाणिज्य सामग्री चीन के मुख्य शहरों में हाथों-हाथ बिकनी शुरू हो गई। हालत यह है कि बहुत सी जगहों में ऐसी वाणिज्य सामग्री ग्राहकों की मांग के हिसाब से कम पड़ रही है और कई छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में इस सामग्री के व्यापार की विशेष ओलम्पिक अनुमति न रखने वाली दुकानें न होने के कारण, बहुत से लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के जरिए पेइचिंग आदि बड़े शहरों से ये शुभंकर खरीदने की तमन्ना पूरी कर रहे हैं।विशेषज्ञों का मानना है कि फू वा संबंधी सिलसिलेवार वाणिज्य सामग्री चीन को कई करोड़ य्वेन का लाभ देगी।

पेइचिंग की विशेष ओलम्पिक अनुमति प्राप्त एक दुकान में, हाल में हमारे संवाददाता ने फू वा खरीदने के लिए भारी भीड़ लगी देखी। श्री लू लिंग खुद को बड़ा सौभाग्यशाली माना कि वे इस दुकान पर इस दिन उपलब्ध फू वा का अंतिम सेट पा सके। उन्होंने कहा मैंने फूवा का एक सेट आखिर खरीद ही लिया, आज मैं पेइचिंग से बाहर रह रहे अपने एक दोस्त के यहां जा रहा हूं। फूवा का यह सेट मैंने उनके लिए ही खरीदा है।

लेकिन सुश्री च्यांग जिंग इस दिन श्री लू लिंग की तरह किस्मत वाली नहीं थीं। वे मुलायम मलमल से बने फू वा न खरीद सकीं। निराशा के साथ उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि वे शुभंकर तो नहीं खरीद पाईं, पर बदले में शुंभकरों से अंकित एक चुन्नी खरीद कर संतोष किया। उन्होंने कहा मैं तो पांचों फू वा खरीदना चाहती थी, क्योंकि ये अच्छे स्मारक होते। मैं इन्हें खरीदने तीन बार आ चुकी हूं, पर हर बार दुकानदार का जवाब यही रहा कि दुकान खुलने के चन्द घंटों में ही सब के सब फू वा ग्राहकों ने झपट लिये।

फू वा शुभंकर पांच गुड़ियों का सेट है। इनकी चंचल अदाएं व सुन्दरता लोगों के मन को मोहित किए बिना नहीं रहती। ये पांचों अलग-अलग तौर पर मछली, पांडे, ओलम्पिक मशाल, नील गाय व अबाबील का रूप लिये हुए हैं। पांचों को जो चीनी नाम दिये गये हैं यदि उनके एक साथ मिला कर पढ़ा जाए तो जो वाक्य बनता है उसका अर्थ पेइचिंग में आपका स्वागत है निकलता है।

इन खुशहाल गुड़ियों या फू वा के वर्ष 2008 के पेइचिंग ओलिंपिक के शुभंकरों के रूप में प्रकट होने का लोगों ने हार्दिक स्वागत किया। न केवल चीनी जनता ने उनके चंचल रूप को पसंद किया, बहुत से विदेशियों के को मन भी इन पांचों के सुनहरे रूप ने मोहित किया। रूसी महिला आन्ना ने कहा मुझे ये शुभंकर बहुत पसंद आए। इन में चीन की विशेषता है। मैं ज्यादा से ज्यादा फूवा खरीद कर अपने दोस्तों को उपहार के रूप में भेंट करूंगी।

जापानी महिला सुनागा युकी ने खुशी-खुशी कहा फू वा मेरी कल्पना से कहीं ज्यादा खूबसूरत है। मैं भी इनका एक सेट खरीदना चाहती हूं।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040