
चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के अनौखी भूतत्वीय सनसाधन दिन ब दिल अधिकाधिक पर्यटकों , वैज्ञानिकों और कलाकारों को अपनी ओर खिंच लेते हैं । आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले 11 महीनों में तिब्बत ने कुल 17 लाख से अधिक देशी विदेश पर्यटकों का सत्कार किया है और पर्यटन आय एक अरब 80 करोड़ चीनी य्वान से अधिक हो गयी है ।
यहां बता दें कि विश्व छत के नाम से प्रसिद्ध तिब्बत पठार की भूतत्वीय सूरती सनसाधनों की भरमार होती है , इस से तिब्बत दिन ब दिन पर्यटन और वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आकर्षण केंद्र बन गया है ।

तिब्बत स्वायत प्रदेश का क्षेत्रफल 12 लाख वर्गकिलोमीटर से अधिक है , जहां समुद्र सतह से सात हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित दसियों पहाड़ चोटियां उपलब्ध हैं , जिन में चुमुलांगमा चोटी विश्व में सब से ऊंची चोटी मानी जाती है । इस के अलावा तिब्बत के भीतर बड़े बड़े पर्वतों के बीच हिम नदियां , घाटियां व प्रपात पायी जाती हैं और विभिन्न क्षेत्रों में नद नदियां और छोटी बड़ी झीले जाल की तरह बिछाई जाती हैं ।
तिब्बत के अनौखी भूतत्वीय सनसाधन दिन ब दिल अधिकाधिक पर्यटकों , वैज्ञानिकों और कलाकारों को अपनी ओर खिंच लेते हैं । आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले 11 महीनों में तिब्बत ने कुल 17 लाख से अधिक देशी विदेश पर्यटकों का सत्कार किया है और पर्यटन आय एक अरब 80 करोड़ चीनी य्वान से अधिक हो गयी है ।
हाल ही में हमारी संवाददाता ने पेइचिग में एक फोटो प्रदर्शनी में भाग लिया । इस का नाम है नया तिब्बत । यह प्रदर्शनी बहुत लोकप्रिय रही । आंकड़ों के अनुसार दस हजार से अधिक दर्शकों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया । उन का कहना है कि यह प्रदर्शनी कितनी बढ़िया लगी । इस प्रदर्शनी को देख कर एसा लगा कि हम ने तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा की । तिब्बत स्वायत प्रदेश बहुत सुन्दर है । मित्रो क्या आप जानना चाहते हैं कि इस प्रदर्शनी में कुल कितने फोटो प्रदर्शित किये गये । यहां बता दें कि इस प्रदर्शनी में लगभग 200 फोटो प्रदर्शित किये गये ।तिब्बती लड़की नामक फोटो को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस फोटो के पीछ की कहानी हम नहीं इस फोटो के फोटोग्राफर खुद हमारे कार्यक्रम के जरिये आप को सुननायेंगे ।यहां हम आप को इतना बता सकते हैं कि गत मार्च में यह फोटो तिब्बत स्वायत प्रदेश के नाछू प्रिफेक्चर के रेल मार्ग निर्माण के कार्यक्षेत्र में खिंचवाया गया था ।यहां हम आप को बताना चाहते हैं कि हम अपने नियमित कार्यक्रम के जरिये आप की सेवा में एक लोकप्रिय तिब्बती गीत प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे । गीत के बोल इस प्रकार हैं
सुबह के शांत और सुंदर वातावरण में
मैं हरियाली से भरी घास में हूँ खड़ा
ऊपर गगन इस भोर काल में लाल रंग से भरा हुआ है
और इस सुंदर आकाश में चील की उड़ान भी इस सुंदर गगन
को मानो सुशोभित कर रही है
ये मनोरम दृश्य हर एक घर में खुशियाली के श्रोत है।
शाम में ऊँची पहाड़ों का दृश्य
और यह आशा और उम्मीद मन में लिए हुए की
विश्व के छत में रेल की पटरी की निर्माण में अपना
योगदान मानो पूरे आकाश को एक नयी सजावट से
अलंक्रित किया जा रहा है और ये लोगों के
जीवन में खुशीहाली लायी है।
इस चमत्कारिक रेल मार्ग मानो चीन के भीतरी हिस्सों
और चीन के पश्चिमी सीमा का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम है
जिससे पूर्व की दूरियाँ नजदीकीयाँ में तफदील हुई है।
यह जादू भरी और शानदार मार्ग पूरी तिब्बत को एक
आनंदधाम में बदल देगी और यहाँ के लोगों के जीवन
खुशहाली से भर देगी।
|